मशहूर प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर की लाइव परफॉर्मेंस के दौरान अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ गई. उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी. जिसके बाद मोनाली ने शो छोड़ा और तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. वो दिनहाटा फेस्टिवल में परफॉर्म कर रही थीं. पहले मोनाली को दिनहाटा के प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया था. फिर उन्हें कूचबिहार शहर के निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया.
मशहूर प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर (Monali Thakur) की लाइव परफॉर्मेंस के दौरान अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ गई. उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी. जिसके बाद मोनाली ने शो छोड़ा और तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. वो दिनहाटा फेस्टिवल में परफॉर्म कर रही थीं. पहले मोनाली को दिनहाटा के प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया था. फिर उन्हें कूचबिहार शहर के निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया.
कुछ समय बाद जब मोनाली को ठीक महसूस हुआ तब वो अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं. जानकारी के मुताबिक, दिनहाटा फेस्टिवल पश्चिम बंगाल के इसी शहर में हो रहा है. मंगलवार की रात फेस्टिवल की सबसे बड़ी हाईलाइट मोनाली थीं. उनके इतंजार में कूचबिहार और दिनहाटा के फैंस शाम से खड़े थे.
View this post on Instagram
पढ़ें :- स्टार बनने से डरने लगे थे बादशाह शाहरुख खान, तब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने दी थी यह अहम सीख...
फेसबुक पर मोनाली का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो गाते-गाते बेहोशी की हालत में दिख रही हैं. गाना गाते हुए वो अचानक से रुक जाती हैं. वो अपने फैंस से माफी मांगते हुए कहती हैं वो बीमार हैं. इसलिए आगे परफॉर्म नहीं कर पाएंगी. शो रद्द होने की कगार पर है.