HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Morning Breakfast: ब्रेकफास्ट में ट्राई करें भुट्टा या कार्न का टेस्टी और जायकेदार चीला, सेहत के लिए है फायदेमंद

Morning Breakfast: ब्रेकफास्ट में ट्राई करें भुट्टा या कार्न का टेस्टी और जायकेदार चीला, सेहत के लिए है फायदेमंद

अभी तक आपने बेसन का चीला, आटे का चीला तो खूब खाया होगा आज हम आपको कार्न यानि की भुट्टे का चीला बनाने का आसान सा तरीका बताने जा रहे है। ये न सिर्फ सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है बल्कि हैवी ब्रेकफास्ट भी है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Morning Breakfast:  अभी तक आपने बेसन का चीला, आटे का चीला तो खूब खाया होगा आज हम आपको कार्न यानि की भुट्टे का चीला बनाने का आसान सा तरीका बताने जा रहे है। ये न सिर्फ सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है बल्कि हैवी ब्रेकफास्ट भी है।

पढ़ें :- Healthy and tasty Breakfast: सिर्फ आटे और सूजी से तैयार करें ये हेल्दी और टेस्टी ब्रेकफास्ट

मतलब इसे खाने से लंबे वक्त तस आपको भूख नहीं लगेगी। तो चलिए फिर बिना समय बर्बाद किए आपतो बताते है भुट्टे या कार्न का चीला बनाने का आसान सा तरीका।

Tasty Chilla Recipe of Bhutta or Corn

भुट्टा यानि कार्न का चीला बनाने के लिए आपको इन सामग्री की होगी जरुरत

भुट्टे का चीला बनाने के लिए सामग्री
भुट्टे के दाने – 2 कटोरी
प्याज – 1
बेसन – 1 कटोरी
टमाटर – 1
शिमला मिर्च – 1
पत्तागोभी बारीक कटी – 1 कटोरी
हरी मिर्च कटी – 1 टी स्पून
हरी धनिया पत्ती कटी – 2 टेबलस्पून
लहसुन-अदरक पेस्ट – 1 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर – 1 टी स्पून
जीरा – 1 टी स्पून
हल्दी – 1 टी स्पून
अजवाइन – 1 टी स्पून
गरम मसाला – 1/2 टी स्पून
तेल – जरूरत के मुताबिक
नमक – स्वादानुसार

पढ़ें :- Healthy Breakfast: प्रोटीन से भरपूर साबूत मूंग की दाल का ऐसे बनाएं सलाद, खाने से होते है कई गजब के फायदे

भुट्टे का चीला बनाने का ये है आसान सा तरीका

भुट्टे का चीला बनाने के लिए सबसे पहले सॉफ्ट दानों वाला भुट्टा लें। अब भुट्टे से दानों को निकालें और उन्हें मिक्सर में डालकर दरदरा पीस लें। अब भुट्टे के इस पेस्ट को एक मिक्सिंग बाउल में निकाल लें और इसमें बेसन डालकर अच्छी तरह से मिला लें।

Tasty Chilla Recipe of Bhutta or Corn

इसके पत्तागोभी, प्याज, टमाटर और शिमला मिर्च को बारीक-बारीक काटें। कटी सब्जियां थोड़ी सी बचाकर बाकी सभी को कॉर्न-बेसन के मिश्रण में डालकर ठीक ढंग से मिला लें।अब मिश्रण में अदरक-लहसुन पेस्ट, गरम मसाला, जीरा, हल्दी, लाल मिर्च समेत सारे मसाले डालें और आखिर में स्वादानुसार नमक मिक्स कर दें।

अब मिश्रण में थोड़ा सा पानी डालें और चीले का पेस्ट तैयार कर लें। एक नॉनस्टिक तवा लें और उसे मीडियम आंच पर गर्म करें। तवा गर्म हो जाने के बाद इस पर थोड़ा सा तेल डालकर फैलाएं। अब एक कटोरी में चीले का पेस्ट लेकर तवे पर डालें और फैलाएं।

पढ़ें :- Poha Uttapam: आज ब्रेकफास्ट में ट्राई करें पोहा उत्तपम, सुबह सुबह की जल्दी में झटपट होगा बनकर तैयार

कुछ देर बाद चीले के ऊपर कटी प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च के थोड़े से टुकड़े डालकर टॉपिंग करें। इसके बाद चीले को पलटते हुए दोनों ओर से हल्का सुनहरा होने तक सेकें। इसके बाद प्लेट में उतार लें। इसी तरह पेस्ट से सारे भुट्टे के चीले तैयार कर लें। भुट्टे के चीले नाश्ते में या दिन में कभी भी खाए जा सकते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...