HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. रिलेशनशिप
  3. Mother-in-Law and Daughter-in-Law Relationship: सासु मां के साथ होगा मां जैसा रिश्ता, बस फॉलों करें ये टिप्स

Mother-in-Law and Daughter-in-Law Relationship: सासु मां के साथ होगा मां जैसा रिश्ता, बस फॉलों करें ये टिप्स

शादी से पहले सभी लड़कियां सोचती है वो ससुराल जाएंगी तो अपनी सास को सास नहीं बल्कि मां की तरह मानेंगी। पर ऐसा हो नहीं पता वजह है कहीं न कहीं जाने अनजाने कोई न कोई चूक जरुर हो जाती है।

Mother-in-Law and Daughter-in-Law Relationship: शादी से पहले सभी लड़कियां सोचती है वो ससुराल जाएंगी तो अपनी सास को सास नहीं बल्कि मां की तरह मानेंगी। पर ऐसा हो नहीं पता वजह है कहीं न कहीं जाने अनजाने कोई न कोई चूक जरुर हो जाती है।

पढ़ें :- Relationship Tips: देवरानी- जेठानी नहीं बेस्ट फ्रेंड जैसा मजबूत होगा रिश्ता, अपनाएं ये टिप्स

जो भी देखेगा वो यही पूछेगा ये आपकी सासु मां है या मां..

जिससे अच्छा भला रिश्ता खराब हो जाता है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे है जिन्हें फॉलो करके आप अपना और सासु मां (Mother-in-Law) का रिश्ता बेहतर कर सकती हैं। जो भी देखेगा वो यही पूछेगा ये आपकी सासु मां है या मां।

Mother-in-Law and Daughter-in-Law Relationship

सासु मां के साथ उनकी बेटी की तरह ही पेश आएं

आप भूल कर भी सास (Mother-in-Law) के साथ अपनी मां की बराबरी न करें। मन में पहले ही गांठ बांध लें कि आपकी सास का स्वभाव व व्यवहार आपकी मां से बिल्कुल अलग होगा। इसलिए बेहतर है कि उनकी तुलना करने की बजाय उनको करीब से जानने का कोशिश करें, उनकी बातों को सुनें और समझने का प्रयास करें।

यदि आप चाहती हैं कि वे आपकी मां बन जाएं तो आप भी अपनी सासु मां (Mother-in-Law) के साथ उनकी बेटी की तरह ही पेश आएं। शुरु से ही उनसे अपनापन रखें।

Mother-in-Law and Daughter-in-Law Relationship

सासु मां (Mother-in-Law) के साथ मां जैसा रिश्ता बनाने के लिए कोशिश करें जहां तक हो सके उनकी बात माने। यदि शादी के शुरुआती दिनों में आपकी सास आपको घर की परंपराओं के बारे में बताती हैं या घर में बनने वाले खान पान के बारे में बताती हैं तो उनकी बातों को सुनें और आत्मसात कर लें। ऐसा करने से आपकी सास आपसे बहुत खुश रहेंगी।

कोई भी चीज लाएं तो अपनी सासु मां (Mother-in-Law)  को जरुर दिखाएं

अपनी सासु मां (Mother-in-Law)  के साथ ठीक वैसे ही बात चीत करें या बाते शेयर करें जैसे आप अपनी मां के साथ करती थी।कोई भी चीज लाएं तो अपनी सासु मां को जरुर दिखाएं और शेयर करें।

Mother-in-Law and Daughter-in-Law Relationship

जब आपकी सासु मां (Mother-in-Law)  देखेंगी कि आप अपनी नई चीजों को खुशी- खुशी उनसे शेयर कर रही हैं तो वे आपसे बहुत प्यार करने लगेंगी और उनके गहने आदि भी वे आपसे शेयर करेंगी। ऐसा करने से आप दोनों के बीच अनकही आपसी समझ पैदा होने लगेगी।

अगर आप सामनेे वाले को अपने हिसाब से बदलना चाहती हैं तो पहले आप को खुद को सामने वाले के हिसाब से बदलना पड़ेगा। कोशिश करें सासु मां (Mother-in-Law)  को बदलने की कोशिश करने की बजाय आप खुद को उस महौल में ढालने की कोशिश करें।

आपकी सास (Mother-in-Law)  का जो स्वभाव है, वो बरसो से है, ऐसे में यदि आप उसे एक दिन में बदलने का प्रयास करेंगी तो उन्हें बुरा तो लगेगा ही इसलिए बेहतर है कि उन्हें उनकी पसंद-नापसंद, अच्छाई-बुराई के साथ स्वीकार करें। आपकी सासु मां जैसी हैं जो हैं उन्हें वैसे ही अपनाने की कोशिश करें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...