मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को अपना ''वचन पत्र'' जारी कर दिया है। कांग्रेस ने अपने ''वचन पत्र'' में युवाओं, किसानों और महिलाओं को साधने की कोशिश की है। इसके साथ ही प्रदेश में खाली चार लाख शासकीय पदों को भरने का भी वादा किया है।
MP Assembly Elections: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को अपना ”वचन पत्र” जारी कर दिया है। कांग्रेस ने अपने ”वचन पत्र” में युवाओं, किसानों और महिलाओं को साधने की कोशिश की है। इसके साथ ही प्रदेश में खाली चार लाख शासकीय पदों को भरने का भी वादा किया है। वचन पत्र में कांग्रेस ने युवाओं को विशेषतौर पर लुभाने की कोशिश की है। उन्होंने युवाओं के लिए स्वाभिमान योजना शुरू करने की बात भी वचन पत्र में जोड़ी है। इस योजना के तहत प्रदेश के ग्रेजुएट युवाओं को 3 हजार रुपए प्रति महीना दिया जाएगा। वहीं डिप्लोमा होल्डर को 1500 रुपये, जबकि दो लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से 8 से 10 हजार रुपये महीना दिया जाएगा।
कांग्रेस ने किए ये वादे
युवा रोजगार नीति
• युवाओं को रोजगार देने के लिए समग्र युवा रोजगार नीति बनायेंगे।
• समग्र युवा जॉब पोर्टल व रोजगार ब्यूरो बनायेंगे।
• रोजगार मेले और केम्पस सिलेक्शन हेतु राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों को आमंत्रित करेंगे।
सरकारी भर्तियाँ
• मध्यप्रदेश सरकारी भर्ती कानून बनायेंगे।
• मध्यप्रदेश भर्ती आयोग का गठन करेंगे। भर्ती सम्बंधी समस्याओं को समाप्त करेंगे।
• 2 लाख से अधिक सरकार के रिक्त पदों की भर्तियों के लिए वार्षिक केलेण्डर
जारी कर भर्ती करेंगे।
• ग्राम पंचायत स्तर के 1 लाख नवीन पद सृजित कर भर्ती करेंगे।
• भर्तियों का विकेन्द्रीकरण कर जिला एवं जनपद स्तर पर भर्ती करेंगे।
• सरकारी क्षेत्र में संविदा व आउटसोर्स के रूप में जुड़े युवाओं का भविष्य सुरक्षित करेंगे।
प्रतियोगी परीक्षा शुल्क एवं प्रक्रिया
• प्रतियोगी परीक्षाओं के शुल्क में 100 प्रतिशत की छूट देंगे।
• ऑफ लाईन परीक्षा आयोजित करेंगे एवं विशेष स्थिति में पारदर्शी एवं सुदृढ़ व्यवस्था से ऑनलाईन परीक्षा करेंगे।
मध्यप्रदेश भर्ती जाँच आयोग
• मध्यप्रदेश की भर्तियों में नियम विरुद्ध अपात्रों की भर्ती, पेपर लीक, भाई भतीजावाद एवं भ्रष्टाचार हुआ है, इसकी जाँच करायेंगे।
• 3 सदस्यीय जाँच आयोग गठित करेंगे। पटवारी भर्ती परीक्षा व अन्य घोटालों की नये सिरे से जाँच करायेंगे एवं दोषियों पर जेल दण्ड की कार्यवाही करेंगे।
शिक्षित युवा, सक्षम युवा
• कांग्रेस उच्च शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिए वचनवद्ध है। • उच्च शिक्षा को शिक्षा सह-रोजगार केन्द्रित बनायेंगे।
• डिजिटल क्रांति को देखते हुए प्रदेश में डिजिटल यूनिवर्सिटी संचालित करेंगे। ई-लर्निंग प्लेटफार्म विकसित करेंगे। युवाओं को निःशुल्क वाई-फाई, शैक्षणिक सुविधाएँ व सरलता से उच्च शिक्षा ऋण उपलब्ध करायेंगे।
• प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोटा की तर्ज पर प्रोफेशनल एजूकेशन हब बनायेंगे।
अपना व्यापार, अपना रोजगार
• युवाओं के लिए स्मार्ट युवा मार्ट एवं लघु स्मार्ट मार्ट विकसित करेंगे। • ग्रामीण क्षेत्रों में राजीव गांधी औद्योगिक पार्क स्थापित करायेंगे एवं
ग्रामीण यांत्रिकी सेवा केन्द्र स्थापित करायेंगे।
• किसान सुपर मार्केट एवं सेवा केन्द्र विकसित कर कृषक युवाओं का व्यापार प्रारंभ करायेंगे।
औद्योगिक विकास एवं रोजगार सृजन
युवाओं को रोजगार के लिए म.प्र. को उद्योगों का हब बनायेंगे।
• म.प्र. की विश्वसनीय पहचान बनायेंगे एवं वास्तविक निवेश धरातल पर उतारेंगे।
• 5 लाख करोड़ के निवेश, 1 हजार नई औद्योगिक इकाईयाँ और 1 लाख MSME इकाईयाँ प्रारंभ कराने के लक्ष्य के साथ बढ़ेगें।
• बैंगलोर की तर्ज पर 4 आई.टी. पार्क विकसित करेंगे, इसके लिए 1 हजार करोड़ का प्रावधान करेंगे।
• प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने वाले उद्योगों को वेतन अनुदान की नीति पर चलेंगे।
• ड्राईविंग स्कूल, वर्दी मेरा अभिमान, गाईड प्रशिक्षण, पंचकर्म प्रशिक्षण आदि कौशल उन्नयन के प्रशिक्षण कार्यक्रम से रोजगार के अवसर निर्मित करेंगे।
स्टार्टअप, उद्यमिता व स्व-रोजगार
• युवाओं को उद्योगपति बनाने के लिए नई स्टार्टअप नीति लागू करेंगे।
• 1 हजार करोड़ रुपये का स्टार्टअप कार्पस फंड स्थापित करेंगे।
• युवाओं को 25 लाख से 5 करोड़ रुपये तक के ऋण सरल प्रक्रिया से उपलब्ध करायेंगे, अन्य सुविधायें देंगे।
• 100 करोड़ रुपये का विशेष इंक्यूवेशन फंड निर्मित कर स्टार्टअप को सहयोग करेंगे।
• रानी दुर्गावती स्व-रोजगार योजना पुनः प्रारंभ करेंगे।
• युवाओं को छोटे-छोटे व्यवसाय के लिए 50 हजार रुपये तक का ऋण बिना ब्याज पर देंगे।
• 6 लाख तक की स्व-रोजगार परियोजनाओं पर 50 प्रतिशत ब्याज अनुदान देंगे।
• ऑनलाईन शॉपिंग की घर पहुँच सेवा से जुड़े युवाओं को वाहन ऋण रियायती ब्याज दर पर देंगे। सामाजिक सुरक्षा देंगे।
युवा मान, सम्मान एवं स्वाभिमान
• नवीन युवा आयोग गठित करेंगे। नई युवा नीति बनायेंगे।
• युवा कल्याण कोष का गठन करेंगे जिलों में युवा सदन बनायेंगे।
• युवाओं की लोकतंत्र, समाज सेवा तथा कला, साहित्य एवं रंगमंच में भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।
• पदक लाओ पद पाओ, पदक लाओ- करोड़पति बन जाओ, पदक जीतो कार जीतो व पदक जीतो छात्रवृत्ति पाओ योजनाएँ खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रारंभ करेंगे। युवाओं को आर्थिक सहयोग युवा स्वाभिमान को बनाये रखने के लिए
• बेरोजगारी की स्थिति में असुरिक्षत भविष्य के कारण युवा कोई अप्रिय कदम न उठाये, इस हेतु पात्र शिक्षित बेरोजगार युवाओं को अधिकतम 2 वर्ष तक 1500 से 3000 रुपये का आर्थिक सहयोग प्रदान करेंगे।