1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Mr. Bachchan Trailer Launch: रवि तेजा की अपकमिंग फिल्म मिस्टर बच्चन का ट्रेलर रिलीज

Mr. Bachchan Trailer Launch: रवि तेजा की अपकमिंग फिल्म मिस्टर बच्चन का ट्रेलर रिलीज

साउथ सुपर स्टार रवि तेजा (Ravi Teja) 'मिस्टर बच्चन' ('Mr. Bachchan') के निर्माताओं ने बुधवार को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. हरि शंकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 15 अगस्त, 2024 को रिलीज होने से पहले काफी चर्चा में है. ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम (Trailer Launch Event) आज हैदराबाद में आयोजित किया गया.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Mr. Bachchan Trailer Launch: साउथ सुपर स्टार रवि तेजा (Ravi Teja) ‘मिस्टर बच्चन’ (‘Mr. Bachchan’) के निर्माताओं ने बुधवार को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. हरि शंकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 15 अगस्त, 2024 को रिलीज होने से पहले काफी चर्चा में है. ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम (Trailer Launch Event) आज हैदराबाद में आयोजित किया गया.

पढ़ें :- प्रेयर मीट में धर्मेंद्र के अधूरे सपने का जिक्र कर हुईं भावुक हेमा मालिनी, दोनों बेटियां भी थीं मौजूद

इससे पहले, मुख्य अभिनेता रवि तेजा और भाग्यश्री बोरसे की विशेषता वाले फिल्म के रोमांटिक पोस्टर को अभिनेता के प्रशंसकों से काफी सराहना मिली थी।  भाग्यश्री इस फिल्म से टॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। वादा किया गया एक्शन से भरपूर ड्रामा ‘मिस्टर बच्चन’ (‘Mr. Bachchan’) अजय देवगन (Ajay Devgn) अभिनीत हिंदी फिल्म ‘रेड’ (The film ‘Raid’) का तेलुगु रीमेक है।

‘मिस्टर बच्चन’ अजय देवगन अभिनीत हिंदी फिल्म ‘रेड’ का तेलुगु रीमेक है। ‘बच्चन’ का निर्माण पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले टीजी विश्व प्रसाद ने किया है, जबकि मिकी जे मेयर ने फिल्म का संगीत तैयार किया है।

पढ़ें :- DGCA Action : IndiGo के चार फ्लाइट इंस्पेक्टर निलंबित, एक दिन पहले CEO एल्बर्स की हुई थी पेशी, जानिए पूरा मामला
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...