1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. VIDEO- ‘MS धोनी के हाथ ‘पॉकेटमार’ से भी तेज…’ पूर्व कोच रवि शास्त्री के बयान से मचा बवाल

VIDEO- ‘MS धोनी के हाथ ‘पॉकेटमार’ से भी तेज…’ पूर्व कोच रवि शास्त्री के बयान से मचा बवाल

Ravi Shastri's controversial statement on MS Dhoni: भारत के सबसे सफल कप्तान कहे जाने वाले एमएस धोनी की फैन फॉलोइंग आज भी बरकरार है। धोनी ने करीब पांच साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन जब भी मैदान पर उतरते हैं तो उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस हर जगह पहुंच जाते हैं। वहीं, अब धोनी के क्रिकेट में महान योगदान के लिए 09 जून को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने धोनी को लेकर एक ऐसी टिप्पणी की है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर घमासान छिड़ गया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Ravi Shastri’s controversial statement on MS Dhoni: भारत के सबसे सफल कप्तान कहे जाने वाले एमएस धोनी की फैन फॉलोइंग आज भी बरकरार है। धोनी ने करीब पांच साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन जब भी मैदान पर उतरते हैं तो उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस हर जगह पहुंच जाते हैं। वहीं, अब धोनी के क्रिकेट में महान योगदान के लिए 09 जून को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने धोनी को लेकर एक ऐसी टिप्पणी की है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर घमासान छिड़ गया है।

पढ़ें :- Love Jihad Case : इंदौर में लव जिहाद के नाम पर युवती से रेप, हिंदू बन दोस्ती की फिर दरगाह में खुला राज

दरअसल, भारत के पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री एक इंटरव्यू में धोनी की फुर्ती की तारीफ कर रहे थे, लेकिन उन्होंने इस दौरान कुछ ऐसा बोल दिया, जो धोनी के फैंस को पसंद नहीं आएगा। शास्त्री ने विवादित उदाहरण देते हुए कहा कि धोनी के हाथ पॉकेट मार (जेब कतरे) से भी तेज हैं। अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आईसीसी इवेंट के दौरान वेस्टइंडीज पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर इयान राफेल बिशप के सवाल पर रवि शास्त्री कहते हैं- ‘एमएस धोनी के हाथ जेबकतरे से भी तेज हैं। अगर आप कभी भारत में हों, कोई बड़ा मैच देखने जा रहे हों, खास तौर पर अहमदाबाद में तो आप नहीं चाहेंगे कि एमएस आपके पीछे हो, पीछे नजर रखें, ऐसा न हो कि बटुआ गायब हो जाए।’

पढ़ें :- BJP-RSS ने लोकतंत्र को बना दिया तमाशा, संसद में अमित शाह के जानें किस बयान पर आग बबूला हुए प्रियांक खरगे?

बता दें कि धोनी 09 जून को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले भारत के 11वें खिलाड़ी बने हैं। उनके अलावा, दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला और ग्रीम स्मिथ, ऑस्ट्रेलिया दिग्गज मैथ्यू हेडन, पूर्व कीवी कप्तान डेनियल विटोरी, पाकिस्तान महिला टीम की खिलाड़ी सना मीर और इंग्लैंड महिला टीम की बल्लेबाज सारा टेलर को भी आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...