टीवी के शक्तिमान मुकेश खन्ना अब 'शक्तिमान' (Shaktiman) पर फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका ऐलान वह काफी पहले कर चुके हैं। मुकेश सोनी पिचर्स (Mukesh Soni Pitchers) के साथ मिलकर इस फिल्म को बनाने वाले हैं। दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म में रणवीर सिंह शक्तिमान (Shaktiman) का रोल निभाने वाले हैं।
टीवी के शक्तिमान मुकेश खन्ना अब ‘शक्तिमान’ (Shaktiman) पर फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका ऐलान वह काफी पहले कर चुके हैं। मुकेश सोनी पिचर्स (Mukesh Soni Pitchers) के साथ मिलकर इस फिल्म को बनाने वाले हैं। दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म में रणवीर सिंह शक्तिमान (Shaktiman) का रोल निभाने वाले हैं।
एक्टर का नाम कई रिपोर्ट्स में सामने आया है, लेकिन अब मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने रणवीर सिंह को रिजेक्ट कर दिया है। इस बात का खुलासा खुद मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने एक इंटरव्यू में किया है। दावा है कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) फिल्म शक्तिमान ( Shaktimaan) में लीड रोल निभाना चाहते हैं और इसके लिए वह काफी पापड़ बेल चुके हैं, लेकिन मुकेश खन्ना उन्हें फिल्म में लेने के लिए तैयार नहीं हैं।
मुकेश खन्ना ने बॉलीवुड ठिकाना को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि वह रणवीर सिंह को इस फिल्म के लिए रिजेक्ट कर चुके हैं। मुकेश ने कहा, ‘वह बेचारा तीन घंटे तक मेरे सामने बैठा रहा। लेकिन उसके चेहरे पर यह झलक ही नहीं रहा कि शक्तिमान का किरदार निभाने के लिए क्या चाहिए। ऐसा लग रहा है कि वह किसी को धोखा देगा। लेकिन वह एक शानदार अभिनेता हैं।’
130 crore Indians will together get the opportunity to watch Shaktiman on DD once again. Wait for the announcement. pic.twitter.com/MfhtvUZf5y
— Mukesh Khanna (@actmukeshkhanna) March 29, 2020
पढ़ें :- Bigg Boss Season 19 Winner : बिग बॉस 19 के विनर हैं अमाल मलिक, स्क्रीन पोल का दावा
मुकेश खन्ना ने पहले तो रणवीर सिंह की एनर्जी की तारीफ की लेकिन साथ ही उन्होंने एक्टर के न्यूड फोटोशूट का जिक्र भी कर दिया। इस मामले पर मुकेश खन्ना ने एक्टर की आलोचना की और कहा कि जिसकी ऐसी छवि होती है। वह स्क्रीन पर सुपरहीरो की भूमिका निभाने के लिए सही नहीं है। बता दें कि मुकेश खन्ना फिल्म के लिए हो रही कास्टिंग से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Bigg Boss Season 19 Winner : होस्ट सलमान खान आज रात विनर अनाउंस करने के लिए पूरी तरह हैं तैयार
याद दिला दें कि मुकेश खन्ना अपनी फिल्म शक्तिमान को बड़े लेवल पर बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए 200 से 300 करोड़ का बजट रखा गया है और इस बात का खुलासा खुद मुकेश खन्ना ने अपने एक वीडियो में किया था। इस वीडियो में मुकेश ने बताया था कि एक कॉन्ट्रैक्ट साइन हो गया है और इस फिल्म को सोनी पिक्चर्स के बैनर तले बनाया जाएगा। इस वीडियो में ही मुकेश खन्ना ने ये सवाल छोड़ दिया था कि शक्तिमान आखिर कौन होगा, ये देखने वाली बात है।