1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. ‘Munjya’ First song Taras released: हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’ का पहला गाना तरस’ जारी

‘Munjya’ First song Taras released: हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’ का पहला गाना तरस’ जारी

इसी साल रिलीज हुई अजय देवगन (Ajay Devgn) और आर माधवन (R Madhavan) स्टारर सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म 'शैतान' (Movie 'Shaitan') को लोगों ने काफी प्यार दिया और यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। अब इसके बाद एक और हॉरर कॉमेडी फिल्म 'मुंज्या' बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

‘Munjya’ First song Taras released: इसी साल रिलीज हुई अजय देवगन (Ajay Devgn) और आर माधवन (R Madhavan) स्टारर सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म ‘शैतान’ (Movie ‘Shaitan’) को लोगों ने काफी प्यार दिया और यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। अब इसके बाद एक और हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’ बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।

पढ़ें :- Dhurandhar Movie: बॉक्स ऑफिस पर दूसरे सप्ताह ​भी फिल्म धुरंधर का बज रहा डंका, पुष्पा 2 और छावा का तोड़ा रिकॉर्ड

आपको बता दें, आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी इस मूवी का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। अब मेकर्स ने इसकी एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए फिल्म का पहला गाना ‘तरस’ जारी कर दिया है, जिसमें शरवरी वाघ जबरदस्त ठुमके लगाते हुए नजर आ रही हैं।

‘मुंज्या’ का तरस गाना सोमवार को जारी कर दिया गया है। इस गाने में लोगों को शरवरी वाघ का बेहतरीन डांस देखने को मिल रहा है, जो उन्हें काफी पसंद भी आ रहा है। हॉरर फिल्म के पहले गाने में जैस्मीन सैंडलस और सचिन जिगर ने अपनी आवाज दी है। वहीं, इसके लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। बता दें कि शरवरी 4 साल पहले फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ में दिखाई दी थीं।

इसके बाद अब वह किसी मूवी में नजर आ रही हैं। ‘स्त्री’ फिल्म के निर्माता ‘मुंज्या’ लेकर आ रहे हैं। अब ‘तरस’ गाने पर फैंस ने रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि न्यू दिवा क्लब में शामिल हो गई हैं। दूसरे यूजर ने लिखा शरवरी तुमने कमाल कर दिया लड़की। तीसरे यूजर ने लिखा कि लंबे समय बाद आपको देखकर अच्छा लगा।

पढ़ें :- प्रेयर मीट में धर्मेंद्र के अधूरे सपने का जिक्र कर हुईं भावुक हेमा मालिनी, दोनों बेटियां भी थीं मौजूद

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...