यूपी के मिर्जापुर में एक व्यक्ति को राजनीतिक बहस में प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तारीफ करना महंगा पड़ा। बहस में शामिल एक ड्राइवर (Driver) ने व्यक्ति की कार से कुचलकर हत्या कर दी।
मिर्जापुर। यूपी के मिर्जापुर में एक व्यक्ति को राजनीतिक बहस में प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तारीफ करना महंगा पड़ा। बहस में शामिल एक ड्राइवर (Driver) ने व्यक्ति की कार से कुचलकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं, मृतक के भाई की तहरीर पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक कोलाही गांव निवासी राजेशधर दूबे (Rajeshdhar Dube) अपने बड़े भाई राकेशधर दुबे के बेटे प्रमोद दुबे की शादी में शामिल होने रविवार को मिर्जापुर पहुंचे थे। वहीं, शादी में शामिल होने बाद वह अन्य बरातियों के साथ सोमवार सुबह लगभग पांच बजे बोलेरो से घर लौट रहे थे। इस दौरान रास्ते में राकेशधर की बोलेरो चला रहे विजयपुर के अमजद के साथ राजनीतिक बहस होने लगी।
आरोप है कि राजनीतिक बहस के दौरान अमजद (Amzad) व राजेशधर के बीच नोकझोंक भी हुई। इस दौरान जब ड्राइवर बरातियों को दूल्हे के घर कोलाही ले जा रहा था तो महोखर गांव कुछ लोगों को बोलेरो से उतारने के लिए राजेशधर भी उतरे। वहीं, मौका पाकर आरोपी अमजद ने बोलेरो से टक्कर मारते हुए राजेशधर को कुचल दिया और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। मृतक के बड़े भाई राकेशधर दुबे की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अमजद को गिरफ्तार कर लिया है।