HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Musheer Khan: दोहरे शतक से चूके मुशीर खान; इंडिया बी की पहली पारी 321 रन के स्कोर पर सिमटी

Musheer Khan: दोहरे शतक से चूके मुशीर खान; इंडिया बी की पहली पारी 321 रन के स्कोर पर सिमटी

Musheer Khan: दलीप ट्रॉफी के पहले मैच के दूसरे दिन इंडिया-बी की पारी 321 रन के स्कोर पर सिमट गयी। इस पारी में युवा बल्लेबाज मुशीर खान की 181 रन की शानदार पारी का अहम योगदान रहा। लेकिन वह अपने डेब्यू मैच में दोहरा शतक जड़ने से चूक गए। वहीं, नवदीप सैनी ने भी 56 रनों की अहम पारी खेली।

By Abhimanyu 
Updated Date

Musheer Khan: दलीप ट्रॉफी के पहले मैच के दूसरे दिन इंडिया-बी की पारी 321 रन के स्कोर पर सिमट गयी। इस पारी में युवा बल्लेबाज मुशीर खान की 181 रन की शानदार पारी का अहम योगदान रहा। लेकिन वह अपने डेब्यू मैच में दोहरा शतक जड़ने से चूक गए। वहीं, नवदीप सैनी ने भी 56 रनों की अहम पारी खेली।

पढ़ें :- IND A vs IND B: बड़ा भाई फ्लॉप... छोटा भाई चमका; इंडिया ए के खिलाफ मुशीर खान का शतक

दरअसल, बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में शुबमन गिल की कप्तानी वाली इंडिया ए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। जिसके बाद पहले दिन बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया बी ने एक समय 94 के स्कोर पर 7 विकेट खो दिया था। जिसके बाद मुशीर खान ने एक छोर संभाले रखा और पहले दिन का खेल खत्म होने तक नवदीप सैनी के साथ मिलकर 108 रन की साझेदारी की। इस दौरान मुशीर ने 204 गेंदों पर अपना शतक भी पूरा किया।

खेल के दूसरे दिन, इंडिया बी ने 202/7 (79 ओवर) के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। मुशीर ने दूसरे दिन की शुरुआत 105 रनों से की। इस दौरान मुशीर और नवदीप के बीच ने 97 रन की साझेदारी हुई। लेकिन, टीम के 299 रन के कुल स्कोर पर कुलदीप यादव ने मुशीर को 181 रनों के निजी स्कोर पवेलियन का रास्ता दिखाया और वह दोहरे शतक से चूक गए। इसके बाद यश दयाल 10 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि टीम का आखिरी विकेट नवदीप के रूप में गिरा। उन्होंने 56 रन की अहम पारी खेली।

हालांकि, इंडिया बी के लिए ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर और मुशीर खान के बड़े भाई सरफराज खान जैसे बड़े नामों का प्रदर्शन निराशजनक रहा। पंत 7 और सरफराज 9 रन बनाकर आउट हो गए, सुंदर और नीतीश रेड्डी तो अपना खाता भी नहीं खोल पाये। कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन यशस्वी जायसवाल 30 रन बनाकर आउट हुए। साई किशोर एक रन ही बना सके।

इंडिया ए के गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो आकाश दीप ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके। इसके अलावा, आवेश खान और खलील अहमद को दो-दो विकेट मिला। कुलदीप यादव ने एक विकेट अपने नाम किया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...