HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Mushroom Tikka Masala Recipe: घर में बनाएं रेस्टोरेंट और होटलों जैसा मशरूम टिक्का मसाला, जो भी खाएगा उंगलियां चाटता रह जाएगा

Mushroom Tikka Masala Recipe: घर में बनाएं रेस्टोरेंट और होटलों जैसा मशरूम टिक्का मसाला, जो भी खाएगा उंगलियां चाटता रह जाएगा

तो चलिए आज हम आपको घर में ही होटल और रेस्टोरेंट जैसा मशरूम टिक्का मसाला बनाने की रेसिपी लाएं है। जिसे आप घर में ही बेहद आसान तरीके से बना सकती है। साथ ही अपने बच्चों और परिवार के साथ इसके जायके का आनंद ले सकती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Mushroom Tikka Masala Recipe: रोज रोज वहीं खाना खाते खाते बच्चे हो या फिर बड़े बोर हो जाते है। एक हद के बाद कुछ नया अलग और स्पेशल खाने की इच्छा होने लगती है। अगर स्वाद और सेहत की बात करें तो ऐसे में बाहर का खाने पर भरोसा करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

पढ़ें :- Aloo Crispy Kachori: बेलते समय फट जाती हैं तो इस ट्रिक के साथ आज ब्रेकफास्ट में ट्राई करें आलू की कचौड़ी

Mushroom Tikka Masala

रेस्टोरेंट और होटलों में इस्तेमाल होने वाले मसाले और हाइजीन रिस्की हो जाता है। ऐसे में हर महिला की कोशिश रहती है कि घर में होटल और रेस्टोरेंट जैसा स्वाद भी मिल जाएं और शुद्धता और सेहत पर भी असर न पड़े। तो चलिए आज हम आपको घर में ही होटल और रेस्टोरेंट जैसा मशरूम टिक्का मसाला बनाने की रेसिपी लाएं है। जिसे आप घर में ही बेहद आसान तरीके से बना सकती है। साथ ही अपने बच्चों और परिवार के साथ इसके जायके का आनंद ले सकती है।

मशरूम टिक्का मसाला (Mushroom Tikka Masala) बनाने  के लिए ये है जरुरी सामग्री

दही
लाल मिर्च
हल्दी
धनिया पाउडर
बेसन
गरम मसाला
मशरूम
थोड़ा सा तेल
जीरा
प्याज
लहसुन
अदरक
टमाटर
सूखे मसाले
काजू
स्वादानुसार नमक
तेजपत्ता
कश्मीरी लाल मिर्च
हरा धनिया

पढ़ें :- Dal Makhani Recipe: छुट्टी के दिन को औऱ भी बनाएं स्पेशल खास लंच या डिनर के साथ, ट्राई करें दाल मखनी की रेसिपी

मशरूम टिक्का मसाला (Mushroom Tikka Masala) बनाने का तरीका

इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल में दही डाल दें। फिर आप इसमें लाल मिर्च, हल्दी, धनिया पाउडर, बेसन और गरम मसाला डालें और मिलाएं। इसके बाद आप इस मिक्चर में मशरूम डालकर अच्छी तरह से मिला लें।

Mushroom Tikka Masala

फिर आप इसको लगभग 15-20 मिनट तक मैरीनेट होने के लिए रख दें। इसके बाद आप एक कढ़ाई में थोड़ा सा तेल डालकर गर्म करें। फिर आप इसमें मैरीनेट मशरूम को डालकर अच्छे से फ्राई करके किसी बर्तन में निकाल लें। इसके बाद आप इसी एक कढ़ाई में थोड़ा सा तेल और डालें। फिर आप इसमें जीरा डालकर अच्छे से चटकाएं। इसके बाद आप इसमें प्याज, लहसुन, अदरक और टमाटर डालें और नरम होने तक भून लें।

फिर आप इसमें सारे सूखे मसाले, नमक और काजू डालें और भून लें। इसके बाद आप इस मिक्चर को थोड़ा ठंडा करके मिक्सी में पीसकर स्मूद पेस्ट बना लें। फिर आप इसी कढ़ाई में एक बार और थोड़ा सा तेल डालकर गर्म करें।

पढ़ें :- tasty peanut pancakes: आज बच्चों को लंच में पैक करें हेल्दी टेस्टी पीनट पैनकेक, ये है बनाने का तरीका

इसके बाद आप इसमें तेजपत्ता और कश्मीरी लाल मिर्च डालकर भून लें। फिर आप इसमें पिसा हुआ मसाला डालें और तेल छोड़ने तक अच्छे से पका लें। इसके बाद आप इसमें फ्राई मशरूम डालें और अच्छे से मिला लें। फिर आप इसमें थोड़ा सा पानी एड करके थोड़ी देर पकाकर गैस बंद कर दें। अब आपका स्वादिष्ट मशरूम टिक्का मसाला बनकर तैयार हो चुका है। फिर आप इसको कटे हरा धनिया से गार्निश करके गर्मागर्म रोटी, पराठे या नान के साथ सर्व करें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...