1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. NAUTANWA:स्वच्छता थीम पर बच्चों की कला ने बिखेरे रंग

NAUTANWA:स्वच्छता थीम पर बच्चों की कला ने बिखेरे रंग

स्वच्छता थीम पर बच्चों की कला ने बिखेरे रंग

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़े के तहत नौतनवा नगर पालिका द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्वच्छता थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। छात्र-छात्राओं ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आकर्षक चित्र प्रस्तुत किए।

पढ़ें :- जहरीला कफ सिरप कांड : STF की जांच में बड़ा खुलासा, फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र से लिया ड्रग लाइसेंस, अब ड्रग इंस्पेक्टरों पर गिरेगी गाज

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “सरकार ने बच्चों की प्रतिभा को निखारने का मंच दिया है, जिस पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।”

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पालिका अध्यक्ष ने सम्मानित किया। साथ ही सभी छात्र-छात्राओं में स्टेशनरी सामग्री वितरित की गई और मिठाई भी बांटी गई।

इस अवसर पर प्रधान लिपिक रमाशंकर सिंह, सभासद अनिल मद्धेशिया, सुरेंद्र बहादुर जायसवाल, अशोक रौनियार, अभय कुमार, लल्लू जायसवाल, दुर्गेश कुमार, राहुल दूबे, प्रधानाचार्य वी.के. त्रिपाठी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया कि रिपोर्ट

पढ़ें :- राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर के खिलाफ लोकायुक्त के समक्ष परिवाद, 2017 से 2022 के बीच उनकी संपत्ति तीन गुना बढ़ने के आरोप

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...