HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. न दूध को घंटो पकाने का झंझट और न ही ज्यादा मेहनत, ऐसे बनाएं मखाना रबड़ी

न दूध को घंटो पकाने का झंझट और न ही ज्यादा मेहनत, ऐसे बनाएं मखाना रबड़ी

अब तक आपने दूध से बनी हुई रबड़ी खाई होगी। आज हम आपको एकदम अलग तरह की मखाने से तैयार हुई रबड़ी बनाने का तरीका बताने जा रहे है। इसे बनाने में न ही घंटो दूध को पकाना पड़ता है और न ही कोई खास झंझट होता है। मिनटों में बनकर तैयार हो जाती है। मखाना की होने की वजह से हेल्दी भी होती है। तो चलिए फटाफट जानते है मखाने से बनकर तैयार होने वाली रबड़ी को बनाने की रेसिपी।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

अब तक आपने दूध से बनी हुई रबड़ी खाई होगी। आज हम आपको एकदम अलग तरह की मखाने से तैयार हुई रबड़ी बनाने का तरीका बताने जा रहे है। इसे बनाने में न ही घंटो दूध को पकाना पड़ता है और न ही कोई खास झंझट होता है। मिनटों में बनकर तैयार हो जाती है। मखाना की होने की वजह से हेल्दी भी होती है। तो चलिए फटाफट जानते है मखाने से बनकर तैयार होने वाली रबड़ी को बनाने की रेसिपी।

पढ़ें :- Delhi's famous street food Ram Laddoo: सुबह की चाय हो या फिर शाम की, इसके साथ परफेक्ट मैच करेगा राम लड्डू का टेस्ट, ये है इसकी रेसिपी

मखाना रबड़ी के लिए ये है जरुरी सामान

मखाना – एक कप,
दूध – आधा लीटर,
खजूर – एक कप पीसा हुआ,
इलायची पाउडर – 1 छोटा चम्मच,
घी – 1 छोटा चम्मच,
मिक्स ड्राई फ्रूट्स – 1 बड़ा चम्मच

मखाना रबड़ी बनाने का ये है तरीका

मखाना रबड़ी बनाने के लिए सबसे पहले गैस ऑन करें और उसपर पैन रखें। जब पैन गर्म हो जाए तब उसमें 2 चम्मच घी डालकर 1 कप मखानों को डाल दें।मखानों को धीमी आंच पर कुरकुरा और सुनहरा भूरा होने तक भूनें। अब भूनें हुए मखाने को मिक्सर जार में डालकर दरदरा पीस लें। अब गैस पर एक गहरा पैन रखें और उसमें आधा लीटर दूध डालें और इसे मीडियम आंच पर कुछ देर तक उबलने दें।

पढ़ें :- Sindhi Dal Pakwan recipe : कुछ हैवी खाना चाहते है तो आज ब्रेकफास्ट में ट्राई करें सिंधी दाल पकवान की रेसिपी

जब दूध अच्छी तरह उबल जाए तब इसमें ग्राइंड किए हुए दरदरे मखाना और एक कप पिसा हुआ खजूर डालें और इन्हें 15 मिनट तक पकाएं। जब मिश्रण गाढ़ा होने लगे तब इसमें इलायची पाउडर, और घी में भुने हुए मेवे डालें। अब धीमी आंच पर इसको 5 मिनट तक पकाएं और लगातार हिलाते रहें। आपका मखाना रबड़ी तैयार है इसे प्लेट में गरमागरम सर्व करें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...