HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. नीतीश कुमार को लगा फिर बड़ा झटका, अब इस राज्य में हुई JDU में टूट

नीतीश कुमार को लगा फिर बड़ा झटका, अब इस राज्य में हुई JDU में टूट

बीजेपी से अलग होने के बाद JDU को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. मणिपुर के बाद पार्टी की दमन और दीव यूनिट BJP में  शामिल हो गई है. ऐसे में नीतीश कुमार को ये बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है.

By शिव मौर्या 
Updated Date

पटना. बीजेपी से अलग होने के बाद JDU को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. मणिपुर के बाद पार्टी की दमन और दीव यूनिट BJP में  शामिल हो गई है. ऐसे में नीतीश कुमार को ये बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है.

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: ममता सरकार पर जमकर बरसे अमित शाह, चार चरणों के चुनाव में इनती सीट पाने का किया दावा

BJP की ओर से ट्वीट करके बताया गया कि ‘दमन और दीव के जेडीयू के 17 में से 15 जिला पंचायत सदस्य व प्रदेश जेडीयू की पूरी यूनिट सोमवार को BJP में शामिल हो गई. नीतीश कुमार की ओर से बिहार में विकास को गति देने वाली भाजपा का साथ छोड़कर बाहुबली, भ्रष्ट व परिवारवादी पार्टी का साथ देने के विरोध में यह कदम उठाया गया है.

बता दें कि, इससे पहले, नीतीश कुमार की पार्टी को  अरुणाचल प्रदेश में बड़ा झटका लगा था. वहां जदयू के अधिकांश विधायक BJP में शामिल हो गए थे. इसके अलावा मणिपुर के 7 में से 5 विधायकों ने BJP का दामन थाम लिया था.

गौरतलब है कि, बिहार में JDU और BJP का गठबंधन टूटने के बाद दोनों पार्टियों के बीच खींचतान बढ़ती जा रही है. नीतीश कुमार खुद को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बता रहे हैं. इसके साथ ही वो लगातार विपक्ष के नेताओं से मिल रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव समेत अन्य नेताओं से मुलाकात की थी.

पढ़ें :- नरेंद्र मोदी जैसा दूरदर्शी और ईमानदार प्रधानमंत्री का होना आवश्यक है-पंकज चौधरी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...