1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. धीरेंद्र शास्त्री पर पहली बार नीतीश कुमार का बड़ा बयान, बोले- ‘किसी को संविधान का उल्लंघन करने का अधिकार नहीं’

धीरेंद्र शास्त्री पर पहली बार नीतीश कुमार का बड़ा बयान, बोले- ‘किसी को संविधान का उल्लंघन करने का अधिकार नहीं’

बाबा बागेश्वर वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) पर मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पहली बार बोले हैं। उन्होंने कहा कि किसी को देश के संविधान का उल्लंघन करने का अधिकारी नहीं है। किसी को भी अधिकार है कि वह पूजा पाठ करे, लेकिन देश की नीति तय नहीं कर सकता।

By संतोष सिंह 
Updated Date

पटना। बाबा बागेश्वर वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) पर मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पहली बार बोले हैं। उन्होंने कहा कि किसी को देश के संविधान का उल्लंघन करने का अधिकारी नहीं है। किसी को भी अधिकार है कि वह पूजा पाठ करे, लेकिन देश की नीति तय नहीं कर सकता।

पढ़ें :- Bageshwar Baba: धीरेन्द्र शास्त्री का सिर तन से जुदा करने की धमकी, दर्ज हुई FIR

उन्होंने कहा कि किसी को दूसरे धर्म में हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं। अगर कोई कुछ बोल रहा है, तो उसपे क्या कहें? सभी को अपना धर्म मानने की आजादी है। नीतीश कुमार ने कहा कि कोई कुछ इधर-उधर नहीं कर सकता। किसी धर्म के खिलाफ किसी को नही बोलना चाहिए। देश के संविधान को इससे फर्क नहीं पड़ेगा। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पर नीतीश ने कहा कि पहले से पता था कि जीत होगी। हालांकि वह शपथ ग्रहण समारोह में बंगलोर जाने के सवाल को टाल गए।

पढ़ें :- Lucknow News: बागेश्वरधाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ तहरीर, गिरफ्तारी की मांग

धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र की दिशा में आगे बढ़ने का बताया तरीका

बिहार की राजधानी पटना में बाबा बागेश्वर यानी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Shastri) के कार्यक्रम का मंगलवार को चौथा दिन है। हनुमान कथा के दौरान आज धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने मंच से बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि भारत के हिंदू राष्ट्र बनने का सपना बिहार से ही पूरा होगा। जिस दिन 13 करोड़ बिहारियों में से 5 करोड़ लोग अपने घर के आगे धर्म ध्वज और माथे पर तिलक लगाने लगेंगे, उसी दिन देश हिंदू राष्ट्र की तरफ आगे बढ़ जाएगा।

इससे पहले पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) पटना की सड़कों पर खुली गाड़ी में नजर आए। उन्होंने महावीर मंदिर में पूजा पाठ किया। पटना में बाबा बागेश्वर को देखने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। भीषण गर्मी के बावजूद कार्यक्रम में पैर रखने की जगह भी नहीं दिख रही थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...