HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. No Confidence Motion: लोकसभा में गिरा विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव, जानिए पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा?

No Confidence Motion: लोकसभा में गिरा विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव, जानिए पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा?

पीएम ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्षी दल (INDIA) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, 2018 में मैंने नेता सदन के नाते उनको (विपक्ष) काम दिया था कि 2023 में वो अविश्वास प्रस्ताव लाएं। अब 2028 में लाने का काम उनको दे रहा हूं, लेकिन कम से कम थोड़ी तैयारी करके आएं। ताकि जनता को लगे कि कम से कम वो विपक्ष के लायक है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

No Confidence Motion: मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ संसद में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी ने सदन में जवाब दिया। उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (INDIA) की तरफ से लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गुरुवार लोकसभा में गिर गया। ये अविश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत से गिरा है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बोलने के दौरान ही विपक्षी पार्टियों ने वॉकआउट कर दिया था।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: इस दिन नामांकन दाखिल करेंगे पीएम मोदी, काशी में पर्चा भरने से पहले करेंगे रोड शो

पीएम ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्षी दल (INDIA) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, 2018 में मैंने नेता सदन के नाते उनको (विपक्ष) काम दिया था कि 2023 में वो अविश्वास प्रस्ताव लाएं। अब 2028 में लाने का काम उनको दे रहा हूं, लेकिन कम से कम थोड़ी तैयारी करके आएं। ताकि जनता को लगे कि कम से कम वो विपक्ष के लायक है।

2024 में सभी पुराने रिकॉर्ड टूटेगा
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि, एक तरह से विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ होता है। और मैं आज देख रहा हूं कि आपने तय कर लिया है कि NDA और BJP 2024 के चुनाव में पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़कर भव्य विजय के साथ जनता के आशीर्वाद से वापस आएगी। अविश्वास प्रस्ताव के मत के दौरान विपक्ष के पास जितने वोट थे, उतने वोट भी वो जमा नहीं कर पाए थे। इतना ही नहीं, जब हम जनता के पास गए तो जनता ने भी पूरी ताकत के साथ इनके लिए No Confidence घोषित कर दिया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...