गर्मियों में धूप और गंदगी से स्किन पर कालापन यानि के टैनिंग की समस्या होना बेहद आम समस्या है। महिलाओं और लड़कियों में टैनिंग की समस्या को लेकर स्ट्रेस भी रहता है।
गर्मियों में धूप और गंदगी से स्किन पर कालापन यानि के टैनिंग की समस्या होना बेहद आम समस्या है। महिलाओं और लड़कियों में टैनिंग की समस्या को लेकर स्ट्रेस भी रहता है। चेहरा, हाथ और पैरों पर स्किन टैनिंग की प्रॉब्लम को दूर करना बेहद मुश्किल होता है।
सनस्क्रीन काफी हद तक बचाव कर सकती है पर गर्मियों में इसे लगाने के बावजूद स्किन पर डार्कनेस आ ही जाती है। टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए लोग महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स पर भरोसा करते हैं। मार्केट में ढेरों ऐसे ब्रांडेड प्रोडक्टों की भरमार सी है।
जिन्हें खरीदना हर किसी के जेब की बस की बात नहीं होती हैं। पर क्या आप जानते हैं कि घर की किचन में मौजूद कुछ चीजों से स्किन टैन को कम किया जा सकता है। किचन में अगर आलू बच जाए तो इससे आप क्लींजर तैयार कर सकते हैं।
आलू में मौजूद स्टार्च और दूसरे तत्व स्किन के कालापन दूर करने में कारगर होते हैं। इसका क्लींजर बनाने के लिए आलू को कद्दूकस करके रस निकाल लें। इसमें रूई को भिगोएं और चेहरे को साफ करें। देसी तरीके से त्वचा को साफ करने का ये तरीका बेस्ट है। आप चाहे तो नॉर्मल स्किन केयर रूटीन में भी इस तरीके को फॉलो कर सकते हैं।
चावल और शहद से स्क्रब तैयार करके स्किन की डीप क्लीनिंग की जा सकती है। एक्सफोलिएशन के लिए एक बर्तन में चावल का पाउडर लें और इसमें थोड़ा सा शहद मिलाएं। इस पेस्ट से चेहरे, हाथ और पैर की स्क्रबिंग करें। चावल का पाउडर डीप क्लीनिंग करेगा और शहद सॉफ्टनेस में काम आएगा।
फेशियल में अगला स्टेप स्किन की क्रीम से मसाज है। मसाज में आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा का पल्प लें और इससे स्किन की मसाज करें। एलोवेरा में कई ऐसे गुण होते हैं जो स्किन को रिपेयर करने और उसे हेल्दी बनाने में मदद करते हैं।
आखिरी स्टेप है फेस पैक का और इसे आप दही-चोकर से तैयार कर सकते हैं. एक कटोरी में दही लें और इसमें कुछ चम्मच आटे का चोकर मिलाएं. इसमें शहद भी शामिल किया जा सकता है। पेस्ट को चेहरे पर अप्लाई करें और सूखने दें और कुछ देर बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें। इसके बाद मॉइस्चराइजर को लगाना न भूलें।