HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Norton Combat trademarked in India : भारत में Norton Combat हुआ ट्रेडमार्कड, मिलेगी इस बाईक को टक्कर

Norton Combat trademarked in India : भारत में Norton Combat हुआ ट्रेडमार्कड, मिलेगी इस बाईक को टक्कर

ब्रिटिश मोटरसाइकिल निर्माता नॉर्टन ने रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए भारत में नॉर्टन कॉम्बैट को ट्रेडमार्क कराया गया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Norton Combat trademarks in India : ब्रिटिश मोटरसाइकिल निर्माता नॉर्टन ने रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए भारत में नॉर्टन कॉम्बैट को ट्रेडमार्क कराया गया है। इसी के साथ भारत में नॉर्टन के लॉन्च होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

पढ़ें :- Kawasaki Offer : कावासाकी इंडिया ने बाइक्स पर  दिया शानदार ऑफर, बचत का उठाएं लाभ

TVS ने किया है नॉर्टन का अधिग्रहण
नॉर्टन ने भारत में ‘कॉम्बैट’ नामक प्रोडक्ट के लिए ट्रेडमार्क दायर किया है। प्रतिष्ठित ब्रांड टीवीएस मोटर कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।  टीवीएस ने अप्रैल 2020 में 153 करोड़ रुपये में नॉर्टन का अधिग्रहण किया था। जब से टीवीएस ने नॉर्टन का अधिग्रहण किया है, तब से ब्रिटिश ब्रांड की पूरी लाइनअप में बदलाव किया गया है, जिसमें अब V4CR, V4SV और हाल ही में लॉन्च हुई कमांडो 961 भी शामिल हैं।

अब तक, नॉर्टन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन लोकप्रियता और मांग को देखते हुए भारत में इसे टीवीएस नॉर्टन ब्रांडिंग के साथ 400-500cc रेंज में लॉन्च करने की संभावना है। गौरतलब है कि इस सेगमेंट में हार्ले डेविडसन और ट्रायम्फ जैसी अधिक प्रीमियम मोटरसाइकिलें दबदबा बनाना चाह रही हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...