Top-3 Wicketkeeper Batsman: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) की गिनती महान विकेटकीपर बल्लेबाजों में की जाती है, उनकी तेज तर्रार विकेटकीपिंग और विस्फोटक बल्लेबाजी से विरोधी खेमे परेशान रहते थे। हालांकि, गिलक्रिस्ट के टॉप तीन विकेटकीपर बल्लेबाजों की लिस्ट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मौजूदा एक्टिव खिलाड़ी में कोई भी नहीं है। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने तीन पूर्व खिलाड़ियों को अपनी लिस्ट में शामिल किया है।
Top-3 Wicketkeeper Batsman: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) की गिनती महान विकेटकीपर बल्लेबाजों में की जाती है, उनकी तेज तर्रार विकेटकीपिंग और विस्फोटक बल्लेबाजी से विरोधी खेमे परेशान रहते थे। हालांकि, गिलक्रिस्ट के टॉप तीन विकेटकीपर बल्लेबाजों की लिस्ट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मौजूदा एक्टिव खिलाड़ी में कोई भी नहीं है। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने तीन पूर्व खिलाड़ियों को अपनी लिस्ट में शामिल किया है।
दरअसल, एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने अपनी टॉप तीन विकेटकीपर बल्लेबाजों (Top Three Wicketkeeper-Batsmen) की लिस्ट में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के महान रोडनी मार्श (Rodney Marsh) का नाम चुना। जिन्हें वह अपना आदर्श भी मानते हैं। गिलक्रिस्ट की नजर में दूसरे नंबर पर भारत के महान कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) हैं, उन्होंने धोनी की शांति और संयम की सराहना की है। इसके अलावा, 2003 और 2007 के वर्ल्ड चैंपियन ने तीसरे नंबर पर श्रीलंका के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) को चुना है।
एक अंग्रेजी अखबार को दिये इंटरव्यू में गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘रोडनी मार्श, वह मेरे आदर्श थे। मैं उन्हीं जैसा बनना चाहता था। एमएस धोनी, मुझे उनकी कूलनेस पसंद है। उन्होंने इसे हमेशा अपने तरीके से किया, हमेशा शांत। आखिर में कुमार संगकारा, वह हर चीज में इतने टॉप क्वालिटी के थे, चाहे वह शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करना हो, या फिर उनकी विकेटकीपिंग, संगकारा हर चीज में कमाल के रहे।’