1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs ENG: चौथा मैच ही नहीं टेस्ट सीरीज भी दांव पर, आज गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों को करना होगा चमत्कार

IND vs ENG: चौथा मैच ही नहीं टेस्ट सीरीज भी दांव पर, आज गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों को करना होगा चमत्कार

IND vs ENG 4th Test Day 4: मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। जिसके चलते पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 544 रन बना लिए हैं और भारत 186 रनों से पिछड़ गया है। ऐसे में भारत के हाथों से यह मैच और सीरीज जाते हुए दिख रही है। अगर मेहमान टीम को हार से बचना है तो चौथे दिन गेंदबाजों और बल्लेबाजों को असाधारण प्रदर्शन करना होगा।

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs ENG 4th Test Day 4: मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। जिसके चलते पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 544 रन बना लिए हैं और भारत 186 रनों से पिछड़ गया है। ऐसे में भारत के हाथों से यह मैच और सीरीज जाते हुए दिख रही है। अगर मेहमान टीम को हार से बचना है तो चौथे दिन गेंदबाजों और बल्लेबाजों को असाधारण प्रदर्शन करना होगा।

पढ़ें :- BCCI ने शुरू किया ब्रोंको टेस्ट, जानिए नया फिटनेस बेंचमार्क और यो-यो टेस्ट से कैसे अलग है?

दरअसल, पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत पहले ही 1-2 से पीछे चल रहा है। यानी एक और हार के बाद सीरीज भी टीम के हाथों से चली जाएगी। अब भारतीय गेंदबाजों को कोशिश करनी होगी कि इंग्लैंड की टीम 200 रनों से ज्यादा बढ़त हासिल न कर सके। ऐसे में टीम जल्दी से बाकी तीन विकेट गिराने होंगे। इसके बाद भारत को दूसरी पारी में कम से कम 450 रन बनाने होंगे, नहीं तो यह मैच टीम के हाथों से निकल जाएगा। जिसमें कप्तान शुभमन गिल को एक बड़ी पारी खेलनी होगी, जो पिछले दो मैचों में रन बनाने में पूरी तरह नाकाम रहे हैं। वहीं, अन्य बल्लेबाजों को अपनी अर्धशतक को शतकीय पारी में बदलने की जरूरत है। मैच अगर ड्रॉ होगा तो टीम की पास अगले मैच में सीरीज को ड्रॉ कराने का मौका होगा।

बता दें कि चौथे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 135 ओवर बल्लेबाजी की है। टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 544 रन बना लिए हैं। कप्तान बेन स्टोक्स 77 और लियाम डॉसन 21 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जड़ेजा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए हैं। बुमराह, सिराज और कंबोज को एक-एक विकेट मिला है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...