HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. तीसरे वनडे में सिर्फ सीरीज ही नहीं… 27 साल का रिकॉर्ड भी होगा दांव पर; टीम इंडिया को हर हाल में जीतना जरूरी

तीसरे वनडे में सिर्फ सीरीज ही नहीं… 27 साल का रिकॉर्ड भी होगा दांव पर; टीम इंडिया को हर हाल में जीतना जरूरी

IND vs SL 3rd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच रविवार 4 अगस्त को वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला गया है। इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते 240 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पूरी भारतीय टीम 208 के स्कोर पर ढेर हो गयी। इस तरह से श्रीलंका ने दूसरे वनडे को 32 रन से जीतते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। वहीं, अब भारत के लिए सीरीज हारने के साथ-साथ 27 साल का रिकॉर्ड भी खतरे में पड़ गया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs SL 3rd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच रविवार 4 अगस्त को वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला गया है। इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते 240 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पूरी भारतीय टीम 208 के स्कोर पर ढेर हो गयी। इस तरह से श्रीलंका ने दूसरे वनडे को 32 रन से जीतते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। वहीं, अब भारत के लिए सीरीज हारने के साथ-साथ 27 साल का रिकॉर्ड भी खतरे में पड़ गया है।

पढ़ें :- IND vs BAN 1st Test: सेलेक्टर्स ने बढ़ाया कप्तान रोहित शर्मा का सिरदर्द! इन खिलाड़ियों को लेकर फंसेगा पेंच

दरअसल, भारत ने 1997 के बाद से श्रीलंका के खिलाफ कोई वनडे द्विपक्षीय सीरीज नहीं हारी है। इसके अलावा, साल 2006 से भारत लगातार श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज जीत रहा है। अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम पर तीसरे वनडे में सीरीज के साथ-साथ 27 साल के रिकॉर्ड को बचाने का भी दबाव होगा। वहीं, दूसरे वनडे में भारत के खिलाफ श्रीलंका की यह जीत 1108 दिनों बाद आयी है। इससे पहले श्रीलंका ने जुलाई 2021 में भारत को वनडे में मात दी थी। बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच बुधवार 7 अगस्त को खेला जाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...