HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. अब CISF संभालेगी संसद सुरक्षा की जिम्मेदारी, सुरक्षा में हुई चूक के बाद लिया गया फैसला

अब CISF संभालेगी संसद सुरक्षा की जिम्मेदारी, सुरक्षा में हुई चूक के बाद लिया गया फैसला

संसद की सुरक्षा में हुई चूक मामले में अब केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है। संसद की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के पास होगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में हुई चूक मामले में अब केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है। संसद की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के पास होगी। इससे पहले संसद सुरक्षा की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस के पास थी। गृह मंत्रालय की तरफ से साफ कर दिया गया है कि, संसद भवन परिसर की व्यापक सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ संभालने वाली है।

पढ़ें :- दिल्ली के 150 स्कूलों को धमकी भेजने में डार्कवेब का हुआ इस्तेमाल; ISIS मॉड्यूल का हुआ खुलासा

बात दें कि, जांच कमेटी की सिफारिश के बाद ये फैसला लिया गया है। सीआईएसएफ सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने से पहले संसद भवन परिसर का सर्वे भी करेगी। गृह मंत्रालय ने सीआईएसएफ से संसद भवन परिसर का सर्वे करने के लिए कहा है।

विपक्षी दल लगातार साध रही निशाना
बता दें कि, संसद की सुरक्षा में हुई सेंधमारी के बाद सियासी सरगर्मी भी बढ़ी हुई है। विपक्ष की तरफ से इसको लेकर सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। विपक्ष के नेता लगातार पूछ रहे हैं कि सुरक्षा में सेंध कैसे हुई? वहीं, इसको लेकर संसद में भी हंगामा हुआ। इसी क्रम में संसद से 143 सांसदों का निलंबन भी हुआ है।

 

पढ़ें :- दिल्ली विधानसभा सचिव पर गिरी गाज, कथित अनियमितता मामले में गृह मंत्रालय ने राज कुमार को किया सस्पेंड
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...