1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. अब जम्मू में फटा बादल, 33 लोगों की मौत 120 घायल, 220 लोग लापता

अब जम्मू में फटा बादल, 33 लोगों की मौत 120 घायल, 220 लोग लापता

नई दिल्ली। उत्तराखण्ड के बाद अब जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने की बड़ी घटना सामने आई है। घटना में अभी तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 120 लोग घायल है, जिन्हे आस—पास से सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे के बाद से 220 लोग लापता है। कश्मीर के किश्तवाड़ क्षेत्र में हुई बादल फटने की घटना। एलजी मनोज सिन्ह ने एनडीआरएफ को रवाना किया है।

By Satish Singh 
Updated Date

नई दिल्ली। उत्तराखण्ड के बाद अब जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने की बड़ी घटना सामने आई है। घटना में अभी तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 120 लोग घायल है, जिन्हे आस—पास से सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे के बाद से 220 लोग लापता है। कश्मीर के किश्तवाड़ क्षेत्र में हुई बादल फटने की घटना। एलजी मनोज सिन्ह ने एनडीआरएफ को रवाना किया है।

पढ़ें :- IND vs NZ Final ODI Live : आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा सीरीज डिसाइडर मैच, जानें- कब, कहां देख पाएंगे तीसरा वनडे

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में कुदरती तबाही सामने आई है। चोसिटी इलाके में गुरुवार की दोपहर बादल फटने की घटना हुई। इससे मचैल माता मंदिर का रूट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मचैल चंडी माता मंदिर जम्मू और कश्मीर में जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ जिले के सब डिवीजन पद्दार में स्थित है। जब बादल फटने की घटना हुई तो मंदिर और इसके रूट पर काफी श्रद्धालुओं की मौजूदगी थी। दोपहर 12:30 बजे बादल फटने की घटना से इलाके एकदम से बाढ़ आ गई। मंदिर की यात्रा के रूट पर मौजूद काफी लोग बाढ़ की चपेट में आ गए है। अभी तक 33 लोगों के शव बरामद हो चुके है और 120 लोग घायल है। वहीं 220 लोग लापता है, जिनकी तलाश में सेना और पुलिस लगी हुई है। बादल फटने के बाद पूरे इलाके में मौजूद नाले उफान पर आ गए। किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज शर्मा ने बताया, बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के बाद मंदिर की वार्षिक यात्रा स्थगित कर दी गई है और प्राधिकारी सभी संसाधन जुटाने और बड़े पैमाने पर बचाव एवं राहत अभियान चलाने के लिए घटनास्थल रवाना हो गए हैं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के दो दल उधमपुर से किश्तवाड़ भेजे गए हैं।

हादसे पर पीएस मोदी ने व्यक्त की संवेदनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने और बाढ़ से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। बचाव और राहत अभियान जारी है। जरूरतमंदों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

उपायुक्त से केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने की बात

पढ़ें :- नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने ब्रह्मभोज में की शिरकत, दिवंगत आत्मा के प्रति जताई संवेदना

बादल फटने की घटना के बारे में पता लगने के बाद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज कुमार शर्मा से बात की। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कि चशोती क्षेत्र में बादल फटने की एक बड़ी घटना हुई है, जिससे भारी जनहानि होने की आशंका है। प्रशासन कार्रवाई में तुरंत जुट गया है और बचाव दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गया है। उन्होंने कहा कि क्षति का आकलन किया जा रहा है और आवश्यक बचाव एवं चिकित्सा प्रबंधन व्यवस्था की जा रही है।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने जताया दुख

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बादल फटने की घटना पर दुख जताया है। एलजी कार्यालय की ओर से एक्स पर पोस्ट किया गयाचोसिटी किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना से व्यथित हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। पुलिस, सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ अधिकारियों को बचाव और राहत अभियान को मजबूत करने और प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...