HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. यूपी में अब ट्रेन की तर्ज पर रोडवेज बसों की यात्रियों को मिलेगी लाइव जानकारी, छह हजार बसें होंगी हाईटेक

यूपी में अब ट्रेन की तर्ज पर रोडवेज बसों की यात्रियों को मिलेगी लाइव जानकारी, छह हजार बसें होंगी हाईटेक

यूपी (UP) में अगले चार माह में रोडवेज की छह हजार बसें हाईटेक (Six Thousand Buses of Roadways Hi-tech)कर दी जाएंगी। इसके लिए जापान की कंपनी एनईसी (NES)  ने काम शुरू कर दिया है। कंपनी बस यात्रियों के लिए रेलवे का नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम ( NTES ) एप की तर्ज पर एक एप भी बनाएगी। इसे मोबाइल फोन में डाउनलोड कर यात्री बसों की लोकेशन जान सकेंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी (UP) में अगले चार माह में रोडवेज की छह हजार बसें हाईटेक (Six Thousand Buses of Roadways Hi-tech)कर दी जाएंगी। इसके लिए जापान की कंपनी एनईसी (NES)  ने काम शुरू कर दिया है। कंपनी बस यात्रियों के लिए रेलवे का नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम ( NTES ) एप की तर्ज पर एक एप भी बनाएगी। इसे मोबाइल फोन में डाउनलोड कर यात्री बसों की लोकेशन जान सकेंगे। बसों में व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस (Vehicle Location Tracking Device) लगाए जाएंगे। वहीं, परिवहन मुख्यालय पर कमांड सेंटर (Command Center at Transportation Headquarters) भी बनाया जाएगा, जहां से बसों की ट्रैकिंग होगी।

पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से कांग्रेस में शोक की लहर ,सीडब्ल्यूसी की बैठक निरस्त, दिल्ली लौटे खरगे-राहुल

निर्भया योजना (Nirbhaya Yojana) के तहत रोडवेज की बसों में व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस (Vehicle Location Tracking Device) व पैनिक बटन (Panic Button)  लगाने का काम हाल ही में जापान की कंपनी एनईसी को सौंपा गया है। एनईसी (NES) के अलावा भारत की दो और सिंगापुर की एक कंपनी ने आवेदन किया था।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Transport Minister Dayashankar Singh) ने बताया कि बसों में लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस (Location Tracking Device) होने से हादसों पर लगाम लगाने में भी मदद मिलेगी। कंपनी प्रत्येक बस में बाई तरफ पांच और दाई तरफ पांच यानी कुल 10 पैनिक बटन लगाएगी। इससे यात्रियों को आपातकालीन मदद मुहैया कराई जा सकेगी। पैनिक बटन (Panic Button)  दबाए जाते ही तत्काल कमांड कंट्रोल (Command Control) को जानकारी मिलेगी और नजदीकी पुलिस स्टेशन को भी सूचित कर दिया जाएगा। वहीं, योजना के तहत रोडवेज के सौ मुख्य बस स्टेशनों पर एलईडी डिस्प्ले पैनल और अनाउंसमेंट सिस्टम भी लगाए जाएंगे। आने-जाने वाली बसों की जानकारी डिस्प्ले स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएंगी।

परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक, आईटी यजुवेंद्र सिंह (Principal Manager of Transport Corporation, IT Yajuvendra Singh) ने बताया कि रोडवेज के लगभग दस हजार बसों में पैनिक बटन व लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस लगाई जानी है। इसमें चार हजार बसें ऐसी हैं, जो अगले छह से आठ महीने में स्क्रैप हो जाएंगी। लिहाजा जापान की कंपनी उन छह हजार बसों में पैनिक बटन (Panic Button) व डिवाइस लगाएगी, जिनकी अभी लाइफ है। कंपनी इन बसों के मेंटेनेंस का काम भी देखेगी।

अत्याधुनिक कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनेगा

पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस

रोडवेज बसों में लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस (Location Tracking Device) लगने के बाद उन्हें ट्रैक करने के लिए 20 क्षेत्रों में रीजनल मॉनिटरिंग सेंटर और मुख्यालय पर एक अत्याधुनिक कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (State-of-the-Art Command and Control Center) बनाया जाएगा। इस सेंटर से हर बस पर नजर रखी जाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...