HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. अब आइसक्रीम मार्केट में तहलका मचाने की तैयारी में रिलायंस इंडस्ट्रीज, 20,000 करोड़ के बाजार पर नजर!

अब आइसक्रीम मार्केट में तहलका मचाने की तैयारी में रिलायंस इंडस्ट्रीज, 20,000 करोड़ के बाजार पर नजर!

रिलायंस इंडस्ट्रीज अब आइसक्रीम मार्केट में उतरने की तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि कंपनी की नजर देश में 20,000 करोड़ के आइसक्रीम का मार्केट पर टिक गई है। ऐसे में जल्द ही रिलायंस इंडस्ट्री इस आइसक्रीम बाजार में धूम मचाते हुए दिखेगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) अब आइसक्रीम मार्केट (ice cream market) में उतरने की तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि कंपनी की नजर देश में 20,000 करोड़ के आइसक्रीम का मार्केट पर टिक गई है। ऐसे में जल्द ही रिलायंस इंडस्ट्री (Reliance Industries) इस आइसक्रीम बाजार में धूम मचाते हुए दिखेगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस रिटेल वेंचर्स (Reliance Retail Ventures) की एफएमसीजी कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स (Reliance Consumer Products) इंडिपेंडेंस (Independence) ब्रांड के साथ बाजार में आ सकती है।

पढ़ें :- Viral video: प्रयागराज में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की जनसभा में बड़ी संख्या में जुटे समर्थक, भीड़ हुई बेकाबू

बताया जा रहा है कि, कंपनी आइसक्रीम बनाने के काम को आउटसोर्स करने के लिए गुजरात की एक कंपनी के साथ बातचीत कर रही है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि रिलायंस की एंट्री से ऑर्गेनाइज्ड आइसक्रीम मार्केट में कंप्टीशन बढ़ सकता है। दरअसल, देश का आइसक्रीम मार्केट 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का है। इसमें 50 फीसदी हिस्सेदारी ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर की है।

इसी साल बाजार में आयेगी आइसक्रीम
मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस साल ही कंपनी अपने प्रोडक्ट को बाजार में लॉन्च करेगी। इसको लेकर गुजरात की आइसक्रीम कंपनी के साथ कंपनी की बातचीत लगभग फाइनल हो गयी है। कंपनी अपने डेडिकेटेड ग्रॉसरी रिटेल आउटलेट्स के जरिए आइसक्रीम की बिक्री कर सकती है। कंपनी इंडिपेंडेंस ब्रांड के तहत एडिबल ऑयल, दाल, अनाज और पैकेज्ड फूड बेचती है। एक एक्सपर्ट ने कहा कि रिलायंस के आने से आइसक्रीम बाजार में भारी बदलाव आ सकती है और कंप्टीशन बढ़ जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...