1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अब सस्ता और हाईटेक घर का सपना होगा साकार, सिर्फ 5 फीसदी जमा करना होगा एडवांस शुल्क, LDA की नई स्कीम का जानें कैसे मिलेगा फायदा

अब सस्ता और हाईटेक घर का सपना होगा साकार, सिर्फ 5 फीसदी जमा करना होगा एडवांस शुल्क, LDA की नई स्कीम का जानें कैसे मिलेगा फायदा

अगर आप लखनऊ में अपना घर बनाने का सपना देख रहे हैं। तो अब ये सपना साकार होने जा रहा है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) आपके लिए एक खास तोहफा लेकर आया है। मोहान रोड पर बसाई जा रही है हाईटेक फैस‍िलिटी (High-tech facility) से युक्त 'अनंत नगर टाउनशिप' योजना  (Anant Nagar Township Scheme), जहां प्लॉट और फ्लैट की बुकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ : अगर आप लखनऊ में अपना घर बनाने का सपना देख रहे हैं। तो अब ये सपना साकार होने जा रहा है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) आपके लिए एक खास तोहफा लेकर आया है। मोहान रोड पर बसाई जा रही है हाईटेक फैस‍िलिटी (High-tech facility) से युक्त ‘अनंत नगर टाउनशिप’ योजना  (Anant Nagar Township Scheme), जहां प्लॉट और फ्लैट की बुकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

पढ़ें :- मां बनैलिया स्थापना दिवस: झांकी के दर्शन को उमड़ी भीड़, फार्मेसी कॉलेज ने किया प्रसाद वितरण

मोहान रोड पर बस रहा है नया लखनऊ

लखनऊ के मोहान रोड स्थित कलिया खेड़ा और प्यारेपुर गांव की जमीन पर अनंत नगर टाउनशिप   (Anant Nagar Township Scheme) का काम ज़ोरों पर है। यहां न सिर्फ फ्लैट और प्लॉट मिलेंगे, बल्कि ये जगह भविष्य की जरूरतों के हिसाब से पूरी तरह हाईटेक फैसिलिटीज से लैस होगी। 6 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है और समतलीकरण, सीवर लाइन, सड़क निर्माण जैसे बुनियादी काम भी तेजी से हो रहे हैं। खास बात यह है कि यहां बिजली की सप्लाई पूरी तरह अंडरग्राउंड होगी।

100 एकड़ में एजुकेशन सिटी, 130 एकड़ में हरित क्षेत्र

अनंत नगर केवल एक रिहायशी योजना नहीं है, बल्कि यह एक संपूर्ण मिनी-सिटी के रूप में विकसित की जा रही है।

पढ़ें :- UP Rain Alert: ठंड के बीच यूपी में कल से शुरू हो सकती है बारिश व ओलावृष्टि, इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट

100 एकड़ में एजुकेशन सिटी का निर्माण होगा, जहां 10,000 से ज्यादा छात्र एक साथ पढ़ाई कर सकेंगे।

130 एकड़ में ग्रीन ज़ोन (हरित क्षेत्र) होगा ताकि पर्यावरण संतुलन भी बना रहे।

इसके अलावा यहां पुलिस स्टेशन, फायर स्टेशन, पोस्ट ऑफिस, पेट्रोल पंप, हेल्थ सेंटर, पब्लिक टॉयलेट और स्पोर्ट्स पार्क भी विकसित किए जाएंगे।

अनंत नगर टाउनशिप योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

अगर आप इस योजना का हिस्सा बनना चाहते हैं तो LDA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर गूंजी किलकारी, बेटे कार्तिकेय बने पिता

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 3 मई 2025

बुकिंग के लिए संपत्ति की कुल कीमत का 5% शुल्क एडवांस में जमा करना होगा

इस योजना में कुल 2485 भूखंड, EWS के लिए 2442 फ्लैट और LIG के लिए 2282 फ्लैट उपलब्ध होंगे।

अब तक 500 से अधिक आवेदन जमा हो चुके हैं।

लखनऊ के लोगों के लिए घर खरीदने का एक शानदार अवसर

अनंत नगर टाउनशिप योजना   (Anant Nagar Township Scheme) न सिर्फ लखनऊ के लोगों के लिए घर खरीदने का एक शानदार अवसर है, बल्कि यह एक स्मार्ट, सुरक्षित और सस्टेनेबल जीवनशैली की ओर कदम भी है। यदि आप भी शहर से थोड़ी दूरी पर सुकून और सुविधाओं से भरपूर जीवन की तलाश में हैं, तो यह मौका हाथ से ना जाने दें।

पढ़ें :- World Economic Forum 2026 : सेल्सफोर्स सीईओ मार्क बेनियोफ ने चेताया, बोले- एआई बना 'सुसाइड कोच', अब इस पर लगाम कसना जरूरी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...