1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. यहां के लोग मनाते हैं Nude Christmas Party, नए साल के स्वागत में भी होता है ऐसा आयोजन

यहां के लोग मनाते हैं Nude Christmas Party, नए साल के स्वागत में भी होता है ऐसा आयोजन

Nude Christmas Party : बर्मिंघम के वेस्ट मिडलैंड्स (West Midlands) स्थित क्लोवर स्पा और होटल (Clover Spa and Hotel) इस साल क्रिसमस मनाने का एक बिल्कुल अलग तरीका पेश कर रहा है। दिसंबर में यहां कई नग्न क्रिसमस पार्टी  (Nude Christmas Party) आयोजित किए गए, जिनकी सबसे खास बात यह है कि इन आयोजनों में कपड़े पहनना अनिवार्य नहीं है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Nude Christmas Party : बर्मिंघम के वेस्ट मिडलैंड्स (West Midlands) स्थित क्लोवर स्पा और होटल (Clover Spa and Hotel) इस साल क्रिसमस मनाने का एक बिल्कुल अलग तरीका पेश कर रहा है। दिसंबर में यहां कई नग्न क्रिसमस पार्टी  (Nude Christmas Party) आयोजित किए गए, जिनकी सबसे खास बात यह है कि इन आयोजनों में कपड़े पहनना अनिवार्य नहीं है। यह होटल नेचरिज्म को बढ़ावा देने वाले लोगों का पसंदीदा स्थान बन चुका है।

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

नग्नता से तनाव होता है कम

आपको बता दें कि होटल के मालिक टिम हिम्स का कहना है कि बिना कपड़ों के रहने से लोगों को तनाव और चिंता से राहत मिलती है। उनका मानना है कि इस अनुभव के जरिए मेहमान प्रकृति के करीब महसूस करते हैं और खुद को ज्यादा स्वतंत्र पाते है। एक सर्वेक्षण के अनुसार, तगभग 14% लोग खुद को प्रकृतिवादी मानते है, जो करीब 6.75 मिलियन लोगों के बराबर है।

नए साल पर न्यूड पार्टी

बता दें कि टिम ने बताया कि दिसंबर में आयोजित चार बड़े आयोजनों के बाद 31 दिसबर को न्यूड न्यू ईयर पार्टी (Nude New Year Party) का आयोजन किया जाएगा इस पार्टी में दूर-दूर से प्रकृतिवादी शामिल होते हैं। टिम का कहना है कि यह एक ऐसा माहीत है जहां बिना किसी जजमेंट के लोग नारता का आनंद लेते हैं। यहां भोजन, पेय, संगीत और नृत्य के साथ एक दोस्ताना माहीत होता है नेचरिज्म की बढ़ती लोकप्रियता इसके अलावा आपको बता दें कि इप्सीस की एक रिपोर्ट के अनुसार, नेचरिज्म की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से लोग समाज की पारंपरिक सोच से बाहर निकलकर अपनी प्राकृतिक अवस्था को स्वीकार करते।

पढ़ें :- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के जन्मदिन पर किया नए घर में गृहप्रवेश

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...