HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. यात्रा
  3. October Perfect Tourist Destination : अक्टूबर में करें नेपाल के इन झरनों की सैर, दिल को अलग सुकून देगा

October Perfect Tourist Destination : अक्टूबर में करें नेपाल के इन झरनों की सैर, दिल को अलग सुकून देगा

प्रकृति की गोद एक से बढ़कर एक अनुपम उपहार से भरी है। प्रकृति की सुंदरता को निहारने के लिए लोगों को उने पास जाना पड़ता है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

October Perfect Tourist Destination : प्रकृति की गोद एक से बढ़कर एक अनुपम उपहार से भरी है। प्रकृति की सुंदरता को निहारने के लिए लोगों को उने पास जाना पड़ता है। जो लोग घूमने फिरने के शौकीन है उनके लिए नेपाल के झरने किसी खजाने से कम नहीं है। इन वॉटरफॉल्स की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगी। आइए जानते हैं इसके बारे में

पढ़ें :- RBI के पूर्व गवर्नर डी. सुब्बाराव की जब विदेश में लगी लॉटरी, पर मेरे जीतने का चांस था जीरो

हयातुंग झरना  
हयातुंग झरना झरने की बात ही निराली है। ऊंचाई से गिरते पानी पानी की बूंदे मोती के समान लगती है।  यह झरना एशिया का चौथा और नेपाल का दूसरा सबसे ऊंचा झरना है।यदि आप  किसी शांत जगह की तलाश में है और पानी के चमत्कार को देखना चाहते है तो आपकों यहां जरूर जाना चाहिए।

अन्नपूर्णा झरना
नेपाल का अन्नपूर्णा झरना की खूबसूरती भी आपका दिल जीत लेगी। छुटिटयों में आप यहां यहां के नजारे देख सकते है।

जोगिनी झरना
जोगिनी झरना नेपाल के मशहूर मंदिर मुक्तिनाथ के पास स्थित है। इस झरने के पास से बर्फीला पानी अन्नपूर्णा और धौलागिरी पर्वतमाला की चोटियों से पानी बहता है। चोटियों से बहता यह पानी आपके दिल को अलग सुकून देगा।

सिद्ध गुफा बिमल नगर का झरना
नेपाल की इस गुफा में घूमने के लिए कई सारे शानदार जगहें हैं। इस गुफा से कुछ ही दूरी पर बिमल नगर का झरना है जिसके पानी की चमक आपको अपनी ओर आकर्षित कर लेगी।

पढ़ें :- IRCTC Tour Package : नॉर्थ ईस्ट की घाटियों का नजारा देखना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी लाया है आपके लिए शानदार पैकेज

तीनधारे झरना
तीनधारे झरने का अर्थ है कि थ्री स्टीम्ड वॉटरफॉल्स। ये झरना तीनों झरनों का एक ऐसा सुंदर मिश्रण है जिसे देखकर सभी इसकी खूबसूरती के दीवाने हो जाते हैं। नेपाल में घूमने लायक जगहों में से यह खूबसूरत जगह है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...