वनडे विश्व कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर एक बार फिर विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने छठी बार वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
ODI World Cup Final: वनडे विश्व कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर एक बार फिर विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने छठी बार वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया का ये निर्णय सही साबित हुआ और भारतीय टीम के खिलाड़ी एक के बाद एक—एक कर पवेलियन लौटते गए। भारत ने 50 ओवर में 240 रन ही बना पाए। ऑस्ट्रेलिया ने इस स्कोर का पीछा करते हुए आसानी से मैच जीत लिया। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा था।
हेड ने लगाया शतक
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने 34वें ओवर में कुलदीप यादव की पांचवीं गेंद पर एक रन लेकर शतक पूरा किया।
छह विकेट से हराया
वनडे विश्व कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हराया है। शुरूआत में ही ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट गिरे, जिसके बाद से भारतीय गेंदबाज संघर्ष करते रहे। वहीं, आखिरी में ट्रेविस हेड का विकेट गिरा। लिहाजा, ऑस्ट्रेलिया छह विकेट से फाइनल मुकाबले को जीत गई।
जानिए इससे पहले कब-कब चैंपिनयन बनी ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार 1987 में खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद टीम ने 1999 के वर्ल्ड कप पर कब्ज़ा किया। 1999 के बाद टीम का खिताब जीतने का सिलसिला रुका नहीं और टीम ने 2003 और 2007 विश्व कप को भी अपने नाम किया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2015 में पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया था।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11
ट्रेविस हेड, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नश लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।