Dalit Brutally Beaten: मध्य-प्रदेश के कटनी के जीआरपी थाने में एक अधेड़ दलित महिला और उसके नाबालिग पोते की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी, टीआई और स्टाफ दोनों को डंडे से पीटते नजर आ रहे हैं। वहीं, कांग्रेस ने दलित महिला और उसके पोते की पिटाई के मामले में प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरा है।
Dalit Brutally Beaten: मध्य-प्रदेश के कटनी के जीआरपी थाने में एक अधेड़ दलित महिला और उसके नाबालिग पोते की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी, टीआई और स्टाफ दोनों को डंडे से पीटते नजर आ रहे हैं। वहीं, कांग्रेस ने दलित महिला और उसके पोते की पिटाई के मामले में प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरा है।
कांग्रेस नेता और पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दलित महिला और उसके पोते की पिटाई का वीडियो शेयर करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा, ‘एक दलित मां और बेटे को बंद कमरे में बेरहमी से पीटा गया। भाजपा के कुशासन में मध्य प्रदेश में दलित भय में जीने को मजबूर हैं। यदि मुख्यमंत्री अपने राज्य के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकते, तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।’ हालांकि वीडियो अक्टूबर 2023 का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद जीआरपी के वरिष्ठ अधिकारियों ने कटनी जीआरपी थाना प्रभारी को हटा दिया है। पूरे मामले को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने जांच के आदेश देते हुए डीआईजी स्तर के अधिकारी को रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
#कटनी जीआरपी ने झर्रा टिकुरिया के 15 साल के बालक दीपराज, उसकी दादी कुसुम वंशकार को बेरहमी से पीटा! कानून/संविधान से बड़े पुलिस के छोटे-बड़े नुमाइंदों ने यह हरकत फिर एक दलित परिवार के साथ की है!@BJP4India ने दलित उत्पीड़न को सबसे बड़ा हथियार बना लिया है! @BJP4MP सत्ता भी… pic.twitter.com/evjOBEMp6h
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) August 28, 2024
इस वीडियो में झर्रा टिकुरिया की एक अधेड़ महिला है, जिसका नाम कुसुम वंशकार बताया जा रहा है, जबकि महिला के साथ 15 साल का नाबालिग पोता दीपराज है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अधिकारी पहले कुसुम और उसके पोते को डंडे से बेरहमी से पीट रही है, इसके बाद जब वह थक जाती है तो टीआई और बाकी स्टाफ उन्हें बेरहमी से पीटता है। प्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ ने भी इस घटना की आलोचना की है। उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, “मध्य प्रदेश के कटनी में जीआरपी पुलिस द्वारा एक दलित बच्चे और महिला को बेरहमी से पीटने की घटना बताती है कि मध्य प्रदेश में दलितों का जीवन सुरक्षित नहीं है। रक्षक ही उनके भक्षक बनते जा रहे हैं। सीएम साहब! कब रुकेगा दलितों पर अत्याचार।”
मध्य प्रदेश के कटनी में जीआरपी पुलिस द्वारा एक दलित बच्चे और महिला को बेरहमी से पीटने की घटना बताती है कि मध्य प्रदेश में दलितों का जीवन सुरक्षित नहीं है। रक्षक ही उनके भक्षक बनते जा रहे हैं।
सीएम साहब! कब रुकेगा दलितों पर अत्याचार।
pic.twitter.com/5e5wyuba4u— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 28, 2024