1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राबड़ी देवी के जन्मदिन पर तेज प्रताप का भावुक पोस्ट, बोले- मां तब भी मजबूती से खड़ी रहीं जब…

राबड़ी देवी के जन्मदिन पर तेज प्रताप का भावुक पोस्ट, बोले- मां तब भी मजबूती से खड़ी रहीं जब…

बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी (Rabri Devi) का आज जन्मदिन है। इस मौके पर पटना स्थित राबड़ी आवास पर सन्नाटा पसरा है, क्योंकि वे खुद वहां मौजूद नहीं है। मां के जन्मदिन पर बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने भावुक होकर शुभकामनाएं दी है। परिवार से निकाले जा चुके तेज प्रताप ने मां को अपनी सबसे बड़ी प्रेरणा बताया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी (Rabri Devi) का आज जन्मदिन है। इस मौके पर पटना स्थित राबड़ी आवास पर सन्नाटा पसरा है, क्योंकि वे खुद वहां मौजूद नहीं है। मां के जन्मदिन पर बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने भावुक होकर शुभकामनाएं दी है। परिवार से निकाले जा चुके तेज प्रताप ने मां को अपनी सबसे बड़ी प्रेरणा बताया है। कहा  कि जब बोझिल समय था तब भी मां उनके साथ खड़ी थी। सोशल मीडिया पर तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने पोस्ट करके मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है।

पढ़ें :- पटना के '10 सर्कुलर रोड' बंगले से लालू परिवार की विदाई! पूर्व CM राबड़ी के आवास से देर रात शिफ्ट हुआ सामान

उन्होंने लिखा है कि जन्मदिन मुबारक हो मां। आप हमारे परिवार की आत्मा हैं। हर हंसी, हर प्रार्थना, हर पल जो घर जैसा लगता है,आप ही की देन हैं। यह जीवन जो हम जी रहे हैं – गर्मजोशी से भरा, अपूर्ण, प्रेम से परिपूर्ण – आपके कारण ही संभव है। आपने तब भी इसे संभाला जब हमें यह भी नहीं पता था कि संभालना क्या होता है।

तेज प्रताप आगे लिखते हैं,कि आप मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। आपने बिना गिने दिया, बिना किसी शर्त के प्यार किया, और तब भी मजबूती से खड़ी रहीं जब किसी ने नहीं देखा कि यह कितना बोझिल था। कहते हैं कि जब ईश्वर हर जगह नहीं हो सकता, तब वह मां को भेजता है। और हम सभी असीम रूप से धन्य हैं क्योंकि हमारे पास आप हैं। लालू परिवार में जब भी कोई उत्सव होता है तो राबड़ी आवास पर धूम रहती है। पहली बार उनका आवास सूना है। राबड़ी देवी और लालू यादव दिल्ली में हैं। तेजस्वी यादव पत्नी राजश्री के साथ विदेश यात्रा पर हैं। तेज प्रताप घर से बाहर हो चुके हैं। अनुष्का यादव के साथ तस्वीरें वायरल होने के बाद तेज प्रताप को राजद और परिवार से बाहर कर दिया गया।

तेज प्रताप कहते हैं कि जब उनके लिए समय कठिन था और कोई साथ नहीं था तब भी मां होने के नाते राबड़ी देवी उनके साथ खड़ी थीं। तेज प्रताप उनके बड़े बेटे हैं जिनकी शादी पूर्व सीएम दारोगा राय की पोती ऐश्वर्या राय के साथ हुई। लेकिन शादी ज्यादा दिन नहीं टिक सकी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...