1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महात्मा गांधी व  पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री जयंती आरएसएस विराट खंड दो शाखा के स्वयं सेवकों ने सेवा बस्ती में फल-मिष्ठान वितरण किया

महात्मा गांधी व  पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री जयंती आरएसएस विराट खंड दो शाखा के स्वयं सेवकों ने सेवा बस्ती में फल-मिष्ठान वितरण किया

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ विराट खंड दो शाखा के स्वयं सेवकों ने बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर दोनों महान व्यक्तित्व का स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ विराट खंड दो शाखा के स्वयं सेवकों ने बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर दोनों महान व्यक्तित्व का स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

पढ़ें :- यूपी विधानसभा सत्र से पहले अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले-'जनता के मुद्दों से बचने के लिए वंदे मातरम पर चर्चा कराना चाहती है सरकार...'

इस अवसर पर शाखा कार्यवाह डॉ. डीपी पाठक ने कहा कि ग्राम स्वराज के उपासक, भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक, ‘राष्ट्रपिता’ महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन करता हूं। मानवता के कल्याण के लिये बापू ने सत्य, सेवा और अहिंसा का मार्ग प्रशस्त किया। भारत छोड़ो आंदोलन, चंपारण आंदोलन, दांडी नमक सत्याग्रह आदि जैसे आंदोलनों के माध्यम से उन्होंने देश की आजादी में अद्वितीय योगदान दिया। यह देश उनके संघर्षों को सदा याद रखेगा और उनसे प्रेरणा प्राप्त करेगा।

गणशिक्षक राजीव कुमार मेहतानी ने कहा कि ‘राष्ट्रपिता’ महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री जी को जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूं। राष्ट्र और समाज की सेवा के लिए अंतिम सांस तक आप एक निष्काम कर्मयोगी की भांति कार्यरत रहे। आपके ओजस्वी विचार और आदर्श जीवन सदैव भावी पीढ़ियों को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे।

इसके बाद हनीमैन चौराहे पास स्थित सेवा बस्ती में फल व मिष्ठान वितरण किया गया। इसके अलावा महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के बारे में प्रतियोगिता ​में हिस्सा लेने वाले सेवा बस्ती को बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा के मुख्य शिक्षक राधेश्याम सिंह, सॉफ्टवेयर इंजीनियर शरद कुमार खरे, हाईकोर्ट के अधिवक्ता प्रशांत कुमार, भारतीय वन सेवा अधिकारी से सेवानिवृत्त अशोक चंद्रा, विकलांग कल्याण अधिकारी से सेवानिवृत्त एसके लाल, आर्यावर्त ग्रामीण बैंक से सेवानिवृत्त ज्ञानेश श्रीवास्तव रामनाथ, दिनेश प्रताप सिंह, संतोष सिंह आदि ने सहयोग किया।

पढ़ें :- भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय शताब्दी वर्ष समारोह :  सीएम योगी , बोले-संस्कृति में होती है राष्ट्र की आत्मा, ओंकार है सृष्टि का पहला स्वर

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...