1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. सबसे स्वच्छ शहर का खिताब जीतने पर इंदौर के महापौर 7 हजार सफाई मित्रों को करायेंगे भोज, मुख्यमंत्री होंगे शामिल

सबसे स्वच्छ शहर का खिताब जीतने पर इंदौर के महापौर 7 हजार सफाई मित्रों को करायेंगे भोज, मुख्यमंत्री होंगे शामिल

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर ने सुपर स्वच्छ लीग में सर्वाधिक अंक लाकर लगातार 8वीं बार सबसे स्वच्छ शहर का खिताब जीता है जिसको लेकर यहां के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने 7 हजार सफाई मित्रों का भोज कराने का न्यौता दिया है जिसमे मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।

By Sudha 
Updated Date

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर ने सुपर स्वच्छ लीग में सर्वाधिक अंक लाकर लगातार 8वीं बार सबसे स्वच्छ शहर का खिताब जीता है जिसको लेकर यहां के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने 7 हजार सफाई मित्रों का भोज कराने का न्यौता दिया है जिसमें मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। जी हां आपको बता दें कि इंदौर स्वच्छता महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है।

पढ़ें :- पुलिस सब-इंस्पेक्टर, एलटी ग्रेड शिक्षक और प्रवक्ता भर्ती में दी जाए 6 वर्ष की छूट...चंद्रशेखर आजाद ने सीएम योगी को लिखा पत्र

यह आयोजन 6 अगस्त को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की जायेगी इस आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी भोजन करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा ऑन डिमांड कचरा कलेक्शन और शिकायत के लिए वाट्सएप पर 311 सेवा की शुरुआत भी की जाएगी। देश में पहली बार इंदौर नगर निगम यह सुविधा देने जा रहा है। इस कार्यक्रम में निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी भाग लेंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...