बरेली में हुए लेखपाल की निर्मम हत्या के मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यख अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, भूमाफ़िया ही उप्र की सरकार चला रहे हैं, बाक़ी सब तो चेहरे हैं। वहीं, इस घटना में पुलिस वारदात के खुलासा के लिए संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
लखनऊ। बरेली में हुए लेखपाल की निर्मम हत्या के मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यख अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, भूमाफ़िया ही उप्र की सरकार चला रहे हैं, बाक़ी सब तो चेहरे हैं। वहीं, इस घटना में पुलिस वारदात के खुलासा के लिए संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, बरेली में कई दिनों से लापता लेखपाल का सिर नाले में मिलने के बाद परिजनों ने उप्र के अंदर चल रही उस सांठगांठ पर अंदेशा जताया है जिसके एक छोर पर सरकारी भ्रष्टाचार है और दूसरे छोर पर भूमाफ़िया। भूमाफ़िया ही उप्र की सरकार चला रहे हैं, बाक़ी सब तो चेहरे हैं।
बरेली में कई दिनों से लापता लेखपाल का सिर नाले में मिलने के बाद परिजनों ने उप्र के अंदर चल रही उस साँठगाँठ पर अंदेशा जताया है जिसके एक छोर पर सरकारी भ्रष्टाचार है और दूसरे छोर पर भूमाफ़िया।
भूमाफ़िया ही उप्र की सरकार चला रहे हैं, बाक़ी सब तो चेहरे हैं। pic.twitter.com/mAcKvrRPyw
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 16, 2024
पढ़ें :- UP Assembly Winter Session : शीतकालीन सत्र में पहले ही दिन सपा विधायकों ने दिखाए तेवर, CM योगी को सकारात्मक चर्चा की उम्मीद
सीओ और इंस्पेक्टर के निलंबन की मांग
वहीं, लेखपाल मनीष कश्यप की हत्या का खुलासा नहीं होने से परिजन काफी आक्रोशित हैं। लेखपाल की मां मोरकली और पत्नी व परिवार की महिलाएं सोमवार सुबह कलक्ट्रेट पहुंची। महिलाएं वहां धरने पर बैठ गईं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को पत्र देकर सीओ और इंस्पेक्टर फरीदपुर को निलंबित करने की मांग की। कार्रवाई न होने पर परिवार ने आत्मदाह करने की चेतावनी भी दी।
बता दें कि, मनीष कश्यप मूल रूप से बहेड़ी के रहने वाले हैं ओर वर्तमान में शहर के बुखारा रोड कॉलोनी में रहते थे। मनीष फरीदपुर तहसील में लेखपाल के पद पर तैनात थे। वह 27 नवंबर को ड्यूटी पर गए थे, इसके बाद घर नहीं लौटे थे। मां मोरकली ने खल्लपुर ग्राम प्रधान और उनके साथियों पर अपहरण का शक जताया था। इसके बाद से अज्ञात में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मनीष की तलाश में जुटी थी।