पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) के बाद भारतीय सेना के ताबड़तोड़ हमलों से पाकिस्तान में खौफ का माहौल है। सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) के जरिए नौ स्थानों पर आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया। वहीं, पाकिस्तानी सेना के जवान और मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड (Masterminds of Mumbai Terror Attacks) हाफिज सईद (Hafiz Saeed) के प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा के सदस्य बुधवार को तीन लोगों के जनाजे में शामिल हुए।
नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) के बाद भारतीय सेना के ताबड़तोड़ हमलों से पाकिस्तान में खौफ का माहौल है। सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के जरिए नौ स्थानों पर आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया। वहीं, पाकिस्तानी सेना के जवान और मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड (Masterminds of Mumbai Terror Attacks) हाफिज सईद (Hafiz Saeed) के प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा के सदस्य बुधवार को तीन लोगों के जनाजे में शामिल हुए। ये तीनों बुधवार को मुरीदके में भारतीय सेना (Indian Army) के हवाई हमले में मारे गए। मुरीदके लाहौर से करीब 40 किलोमीटर दूर है।
SHOCKING 🚨 #Pakistan Army openly honors terr0rists by attending their funerals and wrapping them in the national flag.
This blatant glorification of terr0rism is a direct threat to global peace.
The #UN and world leaders must act now.#OperationSindoor pic.twitter.com/MfKgBELUFx— The Webb (@thewebbnews) May 7, 2025
जमात उद-दावा (Jamaat ud-Da’wah) के राजनीतिक संगठन पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग के प्रवक्ता ताबिश कय्यूम (Pakistan Markazi Muslim League spokesperson Tabish Qayyum) ने कहा कि कारी अब्दुल मलिक, खालिद और मुदस्सिर को कड़ी सुरक्षा के बीच नमाज-ए-जनाजा अदा की गई। कय्यूम खुद भी जनाजे में मौजूद थे। उन्होंने बताया कि इस जनाजे में नागरिक प्रशासन के अधिकारी भी शामिल हुए।