1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Oxygen Cylinder Blast : मथुरा में फटा ऑक्सीजन सिलिंडर, महिला के उड़े चीथड़े, दो की हालत गंभीर

Oxygen Cylinder Blast : मथुरा में फटा ऑक्सीजन सिलिंडर, महिला के उड़े चीथड़े, दो की हालत गंभीर

Oxygen Cylinder Blast In Mathura: यूपी के मथुरा जिले में थाना गोविंद नगर (Govind Nagar Police Station) क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी (Awas Vikas Colony) में बुधवार को ऑक्सीजन सिलेंडर फटने (Oxygen Cylinder Blast) से एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी जेठानी और भतीजा गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Oxygen Cylinder Blast In Mathura: यूपी के मथुरा जिले में थाना गोविंद नगर (Govind Nagar Police Station) क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी (Awas Vikas Colony) में बुधवार को ऑक्सीजन सिलेंडर फटने (Oxygen Cylinder Blast) से एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी जेठानी और भतीजा गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…

महाविद्या कालोनी में गिलट की पायल बनाते समय ऑक्सीजन सिलिंडर फटने (Oxygen Cylinder Blast) से एक महिला की मृत्यु हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं। धमाका इतना तेज था कि आसपास के कई मकानों में भी दरार आ गईं। पुलिस ने महिला का क्षत विक्षत शव को एकत्रित करके मोर्चरी में भिजवाया है।

80 फुटा रोड स्थित सेक्टर एफ में बुधवार दोपहर 12 बजे एक मकान में ऑक्सीजन सिलिंडर फट (Oxygen Cylinder Blast) गया। हादसे में संजना की मौत हो गई। उनकी जेठानी मीना और भतीजा ठाकुर घायल हो गया। धमाका सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर आ गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। लोगों ने बताया कि धमाका इतनी तेज था कि ऐसा लगा कि कहीं बम फट गया है। इस धमाके में महिला की लाश के परखच्चे उड़ गए। पुलिस को शव के चीथड़ों को बंटोरना पड़ गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...