HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pak Airstrike in Afghanistan: पाकिस्तानी ने अफगानिस्तान में किया हवाई हमला; महिलाओं-बच्चों समेत 15 लोगों की मौत

Pak Airstrike in Afghanistan: पाकिस्तानी ने अफगानिस्तान में किया हवाई हमला; महिलाओं-बच्चों समेत 15 लोगों की मौत

Pakistan Airstrike on Afghanistan: पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) ने तालिबान शासित अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हवाई हमला किया है। मंगलवार को पाकिस्तान की ताबड़तोड़ हवाई हमलों (Air strikes) में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है। हमले के लिए पाकिस्तान ने जेट का इस्तेमाल किया।

By Abhimanyu 
Updated Date

Pakistan Airstrike on Afghanistan: पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) ने तालिबान शासित अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हवाई हमला किया है। मंगलवार को पाकिस्तान की ताबड़तोड़ हवाई हमलों (Air strikes) में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है। हमले के लिए पाकिस्तान ने जेट का इस्तेमाल किया।

पढ़ें :- ICC ने Champions Trophy 2025 पर सुनाया अपना अंतिम फैसला; भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा मैच

रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान (Pakistan) ने मंगलवार रात को अफगानिस्तान (Afghanistan) के पक्तिका प्रांत के बरमल जिले में हमले किए हैं। इन हमलों में लमन सहित कई गांवों को निशाना बनाया गया। हवाई हमलों में भारी संख्या में नागरिक हताहत हुए हैं और बड़े स्तर पर नुकसान हुआ है। जिसके बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव बढ़ता नजर आ रहा है। वहीं, अफगानिस्तान की तालिबान सरकार (Taliban Government) ने इस हमले का जवाब देने की कसम खाई है।

पाकिस्तान की पक्तिका पर कार्रवाई को लेकर तालिबान ने कहा है कि अपनी धरती और संप्रभुता को बचाने के लिए कुछ भी कर सकता है। उसने हमले की निंदा की और कहा कि पाकिस्तान ने इन हमलों में वजीरिस्तानी शरणार्थियों को निशाना बनाया। वज़ीरिस्तानी शरणार्थी वे लोग हैं जो पाकिस्तान के कबायली इलाकों में सेना के हमलों के बाद विस्थापित हुए थे। हालांकि, पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...