Pakistan Election Blast: पाकिस्तान में आम चुनाव (Pakistan General Elections) के लिए आज गुरुवार को वोटिंग जारी है, जिसमें संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली और चार प्रांतीय विधानसभाओं की 336 सीटों के लिए लोग वोट डाल रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान के बलूचिस्तान (Balochistan) के खारन जिले और खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत में बम धमाका हुआ है। इसमें दो जवानों समेत तीन की मौत हो गई है, जबकि 9 लोग घायल हुए हैं।
Pakistan Election Blast: पाकिस्तान में आम चुनाव (Pakistan General Elections) के लिए आज गुरुवार को वोटिंग जारी है, जिसमें संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली और चार प्रांतीय विधानसभाओं की 336 सीटों के लिए लोग वोट डाल रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान के बलूचिस्तान (Balochistan) के खारन जिले और खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत में बम धमाका हुआ है। इसमें दो जवानों समेत तीन की मौत हो गई है, जबकि 9 लोग घायल हुए हैं।
स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, चुनाव के दिन पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में धमाकों की खबर है। हमलों में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है। बलूचिस्तान में सड़क किनारे हमले की खबर आई है. इस विस्फोट में सुरक्षा बल के दो जवानों की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक कथित आतंकवादी हमले में एक पाकिस्तानी पुलिसकर्मी की मौत हो गई है. इस प्रांत के लिए यह दूसरा हमला है। आम चुनाव की पूर्व संध्या पर खैबर पख्तूनख्वा में दोहरे विस्फोट हुए, जिसमें कम से कम 30 लोग मारे गए।
नेशनल डेमोक्रेटिक मूवमेंट (एनडीएम) के चीफ मोहसिन दवार ने एक्स पोस्ट के जरिये दावा किया कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के टप्पी इलाके में तालिबान ने तीन महिला पोलिंग एजेंट्स पर हमला किया है। तालिबान ने बम धमाका किया, जिसमें तीनों की बाल-बाल जान बची है।
Three of our female polling agents in Tappi has been attacked by Taliban. They have escaped the blast very narrowly. I had written to the DRO to change the polling stations in Tappi but my letter was ignored. The ECP has to take notice of the security situation in Tappi urgently.
— Mohsin Dawar (@mjdawar) February 8, 2024
पढ़ें :- पाकिस्तान आम चुनाव में 'धांधली' पर बवाल, US और यूरोपीय देशों ने उठाई जांच की मांग