पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चीफ इमरान खान तोशाखाना केस में अटक जिला जेल में बंद हैं। अटक जिला जेल में बंद इमरान खान को खाने में खजूर ,शहद,देसी घी में पकाए गए मटन और चिकन परोसा जा रहा है।
Former Pakistan PM Imran Khan : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चीफ इमरान खान तोशाखाना केस में अटक जिला जेल में बंद हैं। अटक जिला जेल में बंद इमरान खान को खाने में खजूर ,शहद,देसी घी में पकाए गए मटन और चिकन परोसा जा रहा है। इमरान को इस महीने की शुरुआत में तोशाखाना केस में 3 साल की जेल हुई थी। खबरों के अनुसार,पंजाब महानिरीक्षक (IG) कारागार मियां फारूक नजीर ने रविवार को 70 साल के इमरान खान से जेल में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान अटक जिला कारागार में इमरान ने मुहैया कराई गई सुविधाओं पर संतोष जताया है। नजीर ने इमरान के बैरक में इस बात की भी समीक्षा की कि उनके बैरक में कहां-कहां कैमरे लगाए गए हैं।
जेल में इमरान खान की सेहत का विशेष ध्यान रखने के लिए पांच डॉक्टरों की टीम को भी नियुक्त किया गया है। टीम का हर डॉक्टर करीब 8 घंटे काम करता है। डॉक्टरों की टीम की ओर से निरीक्षण करने के बाद ही उनको खाना दिया जाता है। बड़ी बात यह है कि अब इमरान खान को विशेष प्रकार का भोजन देने की भी व्यवस्था की जाएगी।