1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. ‘पाकिस्तान ने 26/11 के मास्टरमाइंड को जेल में बैठाकर बेटे का बाप बना दिया…’ मुस्लिम देश अल्जीरिया में जमकर बरसे ओवैसी

‘पाकिस्तान ने 26/11 के मास्टरमाइंड को जेल में बैठाकर बेटे का बाप बना दिया…’ मुस्लिम देश अल्जीरिया में जमकर बरसे ओवैसी

Owaisi attacks Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले के बाद AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी लगातार पाकिस्तान को आड़े हाथों ले रहे हैं। उन्होंने अपना ये काम सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के विदेशी दौरे पर जारी रखा है। इसी कड़ी में ओवैसी ने मुस्लिम बाहुल्य अफ्रीकी देश अल्जीरिया में पाकिस्तान को बेनकाब किया। उन्होंने पाकिस्तान में आतंकियों को सहूलियत देने का मुद्दा उठाया। AIMIM प्रमुख ने कहा कि 26/11 मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी आज भी पाकिस्तान में छुपा बैठा है। उसे जेल में बैठकर पिता बना दिया गया।

By Abhimanyu 
Updated Date

Owaisi attacks Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले के बाद AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी लगातार पाकिस्तान को आड़े हाथों ले रहे हैं। उन्होंने अपना ये काम सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के विदेशी दौरे पर जारी रखा है। इसी कड़ी में ओवैसी ने मुस्लिम बाहुल्य अफ्रीकी देश अल्जीरिया में पाकिस्तान को बेनकाब किया। उन्होंने पाकिस्तान में आतंकियों को सहूलियत देने का मुद्दा उठाया। AIMIM प्रमुख ने कहा कि 26/11 मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी आज भी पाकिस्तान में छुपा बैठा है। उसे जेल में बैठकर पिता बना दिया गया।

पढ़ें :- विदेश नीति के लिए परिभाषित गेम प्लान की ज़रूरत- विदेश मंत्री एस जय शंकर

भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के अगुवाई प्रतिनिधिमंडल में शामिल असदुद्दीन ओवैसी ने अल्जीरिया में पाकिस्तान को एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में डालने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान तकफीरीवाद का केंद्र है। ओवैसी ने कहा कि आतंकवाद केवल विचारधारा से नहीं, बल्कि धन और समर्थन से भी फलता-फूलता है। उन्होंने इसके पीछे तर्क रखा कि जब 2018 में पाकिस्तान ग्रे लिस्ट में था, उस समय भारत में आतंकवादी घटनाओं में कमी दर्ज की गई थी। बता दें कि एफएटीएफ एक अंतरराष्ट्रीय निकाय है जो मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद के वित्तपोषण पर नजर रखता है। इसकी ग्रे लिस्ट में शामिल देशों की वैश्विक वित्तीय प्रणाली में विश्वसनीयता घट जाती है। अगर पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में दोबारा रखा जाता है तो उसे वित्तीय नुकसान तो होगा ही साथ में आतंकी संगठनों को फंडिंग मिलना मुश्किल हो जाएगा।

इस्लाम बेगुनाह की हत्या की इजाजत नहीं देता: ओवैसी

मुस्लिम देश बाहुल्य अल्जीरिया में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की बैठक में ओवैसी कहा कि पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठन जैसे आईएसआईएस (ISIS) और अल-कायदा, केवल संगठनों में नहीं बल्कि विचारधारा में भी समान हैं। उनके अनुसार, यह विचारधारा इस्लाम की मूल शिक्षाओं के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि इस्लाम किसी भी निर्दोष व्यक्ति की हत्या की अनुमति नहीं देता। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आतंकवादियों ने इसे धार्मिक स्वीकृति जैसा दिखाने की कोशिश की है।

AIMIM प्रमुख ओवैसी ने आतंकवाद को दक्षिण एशिया ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए बड़ी समस्या बताया। पड़ोसी देश को बेनकाब करते हुए उन्होंने कहा कि जकीउर रहमान लखवी, जो 26/11 मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड है, आज भी पाकिस्तान में मौजूद है और वहां उसे सहूलियतें मिल रही हैं। दुनिया का कोई भी जिम्मेदार देश ऐसे आतंकवादी को बर्दाश्त नहीं करेगा, लेकिन पाकिस्तान ने उसे जेल में बैठाकर पिता बना दिया। इस दौरान ओवैसी ने भारत और अल्जीरिया के बीच नवंबर 2024 में हस्ताक्षरित रक्षा समझौते की तारीफ की।

पढ़ें :- Blue Turmeric Benefits : नीली हल्दी खाती हैं प्रियंका गांधी, आपको भी चौंका देंगे इसके फायदे

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...