1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. पाकिस्तान टीम नहीं खेल पाएगी वर्ल्ड कप! भारत में एंट्री को लेकर खड़ी हुई बड़ी समस्या

पाकिस्तान टीम नहीं खेल पाएगी वर्ल्ड कप! भारत में एंट्री को लेकर खड़ी हुई बड़ी समस्या

ICC Men's ODI World Cup 2023: भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम घोषित कर दी है। जिसमें एशिया कप में टीम का हिस्सा रहे कई खिलाड़ियों का मौका दिया गया है, जबकि हसन अली टीम में वापसी हुई है। वहीं, चोटिल नसीम शाह, वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि, अब पाकिस्तान की पूरी टीम के वर्ल्ड कप खेलने को लेकर अब संशय बना हुआ है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

ICC Men’s ODI World Cup 2023: भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम घोषित कर दी है। जिसमें एशिया कप में टीम का हिस्सा रहे कई खिलाड़ियों का मौका दिया गया है, जबकि हसन अली टीम में वापसी हुई है। वहीं, चोटिल नसीम शाह, वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि, अब पाकिस्तान की पूरी टीम के वर्ल्ड कप खेलने को लेकर अब संशय बना हुआ है।

पढ़ें :- बाबर आजम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी से दिया इस्तीफा, कहा-यह फैसला लेने का सही समय है

दरअसल, पाकिस्तानी की क्रिकेट टीम (Pakistani cricket team) को अब तक भारत आने का वीजा नहीं मिल पाया है जिसकी वजह से पड़ोसी देश के वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने को लेकर सस्पेंस है। अगर पाकिस्तान की टीम (Pakistani team) को वीजा (वीजा) नहीं मिल पाता है, तो वह भारत नहीं आ पाएंगे, ऐसे में उनकी योजनाओं पर पानी फिर सकता है।

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के लिए भारत आने से पहले दुबई (Dubai) में प्रैक्टिस करने की योजना बनाई थी। इसके बाद टीम वहां से सीधे हैदराबाद के लिए रवाना होती, लेकिन वीजा नहीं मिलने की वजह से पाकिस्तान के प्लान पर पानी फिरता दिख रहा है।

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एक सप्ताह पहले ही वीजा के लिए आवेदन किया था। अब टीम 27 सितंबर को दुबई के लिए रवाना होगी और फिर वहां से भारत पहुंचेगी। पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि उन्हें तय समय के अंदर वीजा मिल जाएगा। टीम को 29 सितंबर को हैदराबाद में न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ प्रैक्टिस मैच (Practice Match) खेलना है।

पढ़ें :- 'पाकिस्तान जिंदा-भाग... !!', वीरेंद्र सहवाग ने पाक क्रिकेट टीम के लिए मजे
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...