HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pakistan Violence: पाकिस्तान में हालात बेहद खराब, इन देशों नेअपने नागरिकों के लिए नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी की

Pakistan Violence: पाकिस्तान में हालात बेहद खराब, इन देशों नेअपने नागरिकों के लिए नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी की

पाकिस्तान में हालात बेहद खराब है। मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद वहां सड़कों पर आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हो रही है। .

By अनूप कुमार 
Updated Date

Pakistan Violence: पाकिस्तान में हालात बेहद खराब है। मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद वहां सड़कों पर आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हो रही है। इमरान की गिरफ्तारी के बाद देशभर में पीटीआई कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और उनकी रिहाई की मांग की। अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और कनाडा ने ताजा उत्पन्न हुए राजनीतिक अशांति देखते हुए  अपने नागरिकों के लिए नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। खबरों के अनुसार, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान को अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने गिरफ्तार किया है।

पढ़ें :- India Visit : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द करेंगे भारत का दौरा, क्रेमलिन प्रवक्ता ने दी जानकारी

अमेरिकी दूतावास द्वारा जारी ताजा एडवाइजरी में कहा गया है, “अमेरिकी दूतावास इस्लामाबाद में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पों की पहले की खबरों और छिटपुट प्रदर्शनों की निगरानी कर रहा है। ऐसे में पाकिस्तान की जगह कहीं और जाने की योजना बनाई जा सकती है।”

इस्लामाबाद में अमेरिकी दूतावास ने ‘राजनीतिक यातायात व्यवधान और प्रतिबंधों’ के कारण 10 मई तक के लिए कांसुलर अपॉइंटमेंन्ट्स को रद्द कर दिया है।

ब्रिटेन के विदेशी राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ने अपने नागरिकों को सभी राजनीतिक प्रदर्शनों, लोगों की भारी भीड़ और सार्वजनिक आयोजनों से बचने और आवश्यकतानुसार योजनाओं को बदलने के लिए तैयार रहने की सलाह दी।

इस बीच, कनाडा सरकार ने अपने नागरिकों और राजनयिक कर्मचारियों को ‘अप्रत्याशित सुरक्षा स्थिति’ के कारण पाकिस्तान में अत्यधिक सावधानी बरतने के लिए कहा है. एडवाइजरी में आगे कहा गया, “आतंकवाद, नागरिक अशांति, सांप्रदायिक हिंसा और अपहरण का खतरा है। सतर्क रहें”

पढ़ें :- ISRO और SpaceX की साझेदारी कामयाब, भारत की सबसे एडवांस कम्युनिकेशन सैटेलाइट GSAT-N2 लॉन्च

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...