HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pakistan Violence : पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी पर हिंसक विरोध प्रदर्शन , समर्थकों ने कमांडर के घर से चुराए मोर

Pakistan Violence : पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी पर हिंसक विरोध प्रदर्शन , समर्थकों ने कमांडर के घर से चुराए मोर

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Pakistani Prime Minister Imran Khan) की गिरफ्तारी पर उनके समर्थक हंगामा कर रहे हैं। इस दौरान कई जगहों पर आगजनी भी की गई।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Pakistan Violence : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Pakistani Prime Minister Imran Khan)की गिरफ्तारी पर उनके समर्थक हंगामा कर रहे हैं। इस दौरान कई जगहों पर आगजनी भी की गई। विरोध बहुत हिंसक हो गया है। लाहौर में कॉर्प्स कमांडर (Corps Commander in Lahore) का घर भी शिकार बना। घर के अंदर तोड़फोड़ की गई। इमरान खान के समर्थक घर के अंदर रखे मोर को भी उठा ले गए। खबरों के अनुसार, ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक शख्स ने गोद में मोर पकड़ा हुआ है।

पढ़ें :- यूपी उपचुनाव : चुनाव आयोग, बोला- पुलिस का काम मतदाता का पर्दा हटाना या पहचान पत्र देखना नहीं, शांति व्यवस्था कायम करना है

इमरान खान के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे शख्स से जब मोर लेने का कारण पूछा गया तो उसने कहा कि यह जनता के पैसे से खरीदा गया है। आपको बता दें कि इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने इमारत पर पथराव किया और घर के अंदर से सामान निकाल कर फूंक दिया।

अल-कादिर ट्रस्ट मामले में इमरान खान को गिरफ्तार किया गया है। 1 मई को रावलपिंडी में NAB द्वारा उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया था। इमरान खान की गिरफ्तारी के तुरंत बाद, उनके समर्थक बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आए। पूरे देश में धारा 144 लागू कर दी गई। मोबाइल इंटरनेट बंद है। सोशल मीडिया पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...