1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pakistan Voting : पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए वोटिंग जारी; नवाज, बिलावल और इमरान में टक्कर

Pakistan Voting : पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए वोटिंग जारी; नवाज, बिलावल और इमरान में टक्कर

Pakistan Voting :  पाकिस्तान में आम चुनाव (Pakistan General Elections) के लिए आज गुरुवार को वोटिंग जारी है, जिसमें संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली और चार प्रांतीय विधानसभाओं की 336 सीटों के लिए लोग वोट दाल रहे हैं। राजनीतिक और आर्थिक जैसे कई चुनौतियों से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए यह चुनाव बेहद अहम माना जा रहा है। इस चुनाव में नवाज शरीफ (Nawaz Sharif), बिलावल भुट्टो (Bilaval Bhutto) और इमरान खान (Imran Khan) की पार्टियों के बीच सीधी टक्कर है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Pakistan Voting :  पाकिस्तान में आम चुनाव (Pakistan General Elections) के लिए आज गुरुवार को वोटिंग जारी है, जिसमें संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली और चार प्रांतीय विधानसभाओं की 336 सीटों के लिए लोग वोट डाल रहे हैं। राजनीतिक और आर्थिक जैसे कई चुनौतियों से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए यह चुनाव बेहद अहम माना जा रहा है। इस चुनाव में नवाज शरीफ (Nawaz Sharif), बिलावल भुट्टो (Bilaval Bhutto) और इमरान खान (Imran Khan) की पार्टियों के बीच सीधी टक्कर है।

पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!

पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, देश भर में 90,675 मतदान केंद्र स्थापित किये गये। 12 करोड़ से अधिक मतदाताओं के साथ मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे (स्थानीय समय) शुरू हो चुकी है और यह शाम 5 बजे (स्थानीय समय) तक जारी रहेगी। पाकिस्तान के कार्यवाहक आंतरिक मंत्रालय ने आम चुनावों के दौरान पाकिस्तान में समग्र स्थिति पर नजर रखने के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।वहीं, पाकिस्तान सरकार ने आम चुनाव में सुरक्षा उपायों के तहत पूरे पाकिस्तान में सेलुलर सेवाओं को निलंबित करने का फैसला किया है।

नवाज शरीफ की पार्टी का दबदबा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PMLN) सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरकर सामने आ सकती है। इसके साथ ही बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) दूसरे स्थान पर रहने की संभावना है। इन दोनों पार्टियों के बाद बाकी बची हुई सीटों पर इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी और दूसरे दलों के रहने के आसार हैं।

पढ़ें :- सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापिका ने की बच्चों के साथ गंदी हरकत, वीडियो हुआ वायरल, बीएसए ने दिए जांच के आदेश
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...