HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कुपवाड़ा में पाकिस्तानी सेना की घुसपैठ की कोशिश नाकाम; एक घुसपैठिया ढेर… तीन भारतीय जवान घायल

कुपवाड़ा में पाकिस्तानी सेना की घुसपैठ की कोशिश नाकाम; एक घुसपैठिया ढेर… तीन भारतीय जवान घायल

Kupwara Infiltration: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा (Kupwara) में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास शनिवार सुबह पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) की ओर से घुसपैठ (Infiltration) की कोशिश की गयी, जिसे भारतीय सेना (Indian Army) ने नाकाम कर दिया। इस दौरान दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक पाकिस्तानी कर्मी मारा गया और दो घायल हो गए। वहीं, भारतीय सेना के तीन जवान भी घायल बताए जा रहे हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Kupwara Infiltration: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा (Kupwara) में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास शनिवार सुबह पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) की ओर से घुसपैठ (Infiltration) की कोशिश की गयी, जिसे भारतीय सेना (Indian Army) ने नाकाम कर दिया। इस दौरान दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक पाकिस्तानी कर्मी मारा गया और दो घायल हो गए। वहीं, भारतीय सेना के तीन जवान भी घायल बताए जा रहे हैं।

पढ़ें :- Pentagon Report Revealed : चीन ने LAC पर 1.2 लाख सैनिक, टैंक, हॉवित्जर, मिसाइल और भारी हथियारों के साथ बॉर्डर पर बढ़ा रहा ताकत

जानकारी के अनुसार, माछिल सेक्टर के कामकारी इलाके में एलओसी (LoC) के पास भारतीय सेना ने एक घुसपैठिए (Intruder) को मार गिराया। कुपवाड़ा (Kupwara) में हुई गोलीबारी पर भारतीय सेना का कहना है कि यह पाकिस्तानी सेना का हमला था। उन्होंने कहा कि इस हमले में एक पाकिस्तानी कर्मी मारा गया और दो घायल हो गए। पाकिस्तानी सेना की बॉर्डर एक्शन टीम आतंकियों के एक ग्रुप को भारतीय क्षेत्र में घुसने में मदद कर रही थी।

कामकारी इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान भरतीय सुरक्षाबलों का पाकिस्तानी आतंकियों से सामना हुआ, जिसके बाद दोनों ओर से फायरिंग शुरू हुई। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना के 3 जवान भी घायल हो गए। कुछ आतंकियों के जंगलों में भागने की आशंका है। उनकी तलाश की जा रही है। आशंका है कि कुछ आतंकी जंगल की तरफ भाग गए हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...