HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Parliament Monsoon Session : 17 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त तक चल सकता है संसद का मानसून सत्र

Parliament Monsoon Session : 17 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त तक चल सकता है संसद का मानसून सत्र

Parliament Monsoon Session : संसद का मानसून सत्र जुलाई के तीसरे सप्ताह से शुरू होकर 10 अगस्त को समाप्त होने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह (Union Minister Rajnath Singh) की अध्यक्षता में संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति एक या दो दिन में तारीखों की आधिकारिक घोषणा कर सकती है। कैबिनेट के समक्ष प्रस्तावित तारीखों के अनुसार, सत्र 17 जुलाई या 20 जुलाई से शुरू हो सकता है और 10 अगस्त को समाप्त हो सकता है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Parliament Monsoon Session : संसद का मानसून सत्र जुलाई के तीसरे सप्ताह से शुरू होकर 10 अगस्त को समाप्त होने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह (Union Minister Rajnath Singh) की अध्यक्षता में संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति एक या दो दिन में तारीखों की आधिकारिक घोषणा कर सकती है। कैबिनेट के समक्ष प्रस्तावित तारीखों के अनुसार, सत्र 17 जुलाई या 20 जुलाई से शुरू हो सकता है और 10 अगस्त को समाप्त हो सकता है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- ममता INDIA गठबंधन के साथ,अधीर रंजन को फॉलो करना होगा पार्टी का निर्णय

नई संसद या पुरानी संसद में चलेगा मानसून सत्र अभी तय नहीं 

हालांकि, नए संसद भवन का उद्घाटन हो चुका है, लेकिन कुछ काम अभी भी चल रहा है। उन्होंने कहा, इसलिए यदि नई संसद सत्र आयोजित करने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हो पाती है, तो इसे पुराने भवन में आयोजित करने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। सत्र की शुरुआत उपराज्यपाल कार्यालय को अधिक प्रशासनिक शक्तियां देने वाले केंद्र सरकार के अध्यादेश को बदलने वाला विधेयक होने जा रहा है, जिसके खिलाफ AAP संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर विधेयक के खिलाफ समर्थन मांग रहे हैं। कांग्रेस ने अभी तक विधेयक पर अपना रुख घोषित नहीं किया है।

अहम बिलों पर होगी चर्चा

सूत्रों ने बताया कि इस सत्र में सदन में महत्वपूर्ण आर्थिक विधेयक जैसे राष्ट्रीय वित्तीय सूचना रजिस्ट्री (एनएफआईआर), दिवाला, डेटा संरक्षण और अन्य विधेयकों पर चर्चा होनी है। हालांकि इस बार के मानसून सत्र में भी हंगामे के आसार हैं। अब देखने वाली बात होगी कि सरकार इस हंगामे से कैसे निपटती है। वहीं आम आदमी पार्टी के लिए भी राज्यसभा में चुनौती है।

पढ़ें :- Viral Video: हिस्ट्रीशीटर शाहरुख ने दिनदहाड़े कपड़ा व्यापारी को मारी गोली, इलाके में मची सनसनी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...