HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Parliament Special Session: आज राज्यसभा में पेश होगा महिला आरक्षण बिल, लोकसभा में हो चुका पारित

Parliament Special Session: आज राज्यसभा में पेश होगा महिला आरक्षण बिल, लोकसभा में हो चुका पारित

Parliament Special Session: मोदी सरकार बुधवार को महिला आरक्षण बिल को लोकसभा में पारित कराने में सफल रही। लोकसभा में इस बिल के समर्थन में 454 वोट पड़े, जबकि विरोध में सिर्फ 2 वोट पड़े। जिसके बाद राज्यसभा में गुरुवार को इस बिल को पेश किया जाएगा और इस बिल पर चर्चा होगी। इसके बाद बिल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास भेजा जाएगा। उनकी मंजूरी मिलते ही यह कानून बन जाएगा।

By Abhimanyu 
Updated Date

Parliament Special Session: मोदी सरकार बुधवार को महिला आरक्षण बिल को लोकसभा में पारित कराने में सफल रही। लोकसभा में इस बिल के समर्थन में 454 वोट पड़े, जबकि विरोध में सिर्फ 2 वोट पड़े। जिसके बाद राज्यसभा में गुरुवार को इस बिल को पेश किया जाएगा और इस बिल पर चर्चा होगी। इसके बाद बिल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास भेजा जाएगा। उनकी मंजूरी मिलते ही यह कानून बन जाएगा।

पढ़ें :- असदुद्दीन ओवैसी ने शपथ के बाद लोकसभा में बोला- जय फिलिस्तीन, प्रोटेम स्पीकर ने फिर लिया ये एक्शन

इससे पहले बुधवार को लोकसभा में 8 घंटे तक चली लंबी बहस के बाद नारी शक्ति वंदन अधिनियम पास हो गया। इस बिल के तहत लोकसभा और राज्य की विधानसभाओं में 33 प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए आरक्षित करने का प्रावधान है। एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी और इम्तियाज जलील ने महिला आरक्षण बिल के विरोध में वोट किया। वहीं, बिल के पास होने के बाद ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच श्रेय लेनी होड़ मच गयी है।

राज्यसभा में स्थिति

राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल को पारित करवाने के लिए सरकार को 160 वोट की जरूरत होगी। उच्च सदन में वर्तमान समय में कुल 240 सांसद हैं, जबकि 5 सीट अभी खाली हैं। वहीं, राज्यसभा में एनडीए के 114 सांसद और इंडिया गठबंधन के 98 सांसद हैं जबकि अन्य सांसदों की संख्या 28 है।

पढ़ें :- देश में 2039 से पहले नहीं लागू होगा महिला आरक्षण, जब अदाणी घोटाला सामने आता है तो भाजपा छेड़ देती है नया शिगूफा : सुप्रिया श्रीनेत
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...