HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सपा सांसद अवधेश प्रसाद, बोले-हम सुप्रीम कोर्ट के बहुत आभारी हैं, हाल में सुनाए एक फैसले बड़ा संदेश गया कि देश में कानून का राज चलेगा

सपा सांसद अवधेश प्रसाद, बोले-हम सुप्रीम कोर्ट के बहुत आभारी हैं, हाल में सुनाए एक फैसले बड़ा संदेश गया कि देश में कानून का राज चलेगा

संसद के शीतकालीन सत्र के 14वें दिन लोकसभा में आज संविधान पर चर्चा पर बोलते हुए फैजाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि हम संविधान बचाने दिल्ली आए हैं। उन्होंने कहा कि अगर इस देश में समाजवाद की शुरुआत किसी ने की है तो वो डॉ राम मनोहर लोहिया ने की और समाजवाद के आधार पर सरकार चलाने का काम अगर किसी ने किया तो हमारे नेता मुलायम सिंह यादव ने।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के 14वें दिन लोकसभा में आज संविधान पर चर्चा पर बोलते हुए फैजाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि हम संविधान बचाने दिल्ली आए हैं। उन्होंने कहा कि अगर इस देश में समाजवाद की शुरुआत किसी ने की है तो वो डॉ राम मनोहर लोहिया ने की और समाजवाद के आधार पर सरकार चलाने का काम अगर किसी ने किया तो हमारे नेता मुलायम सिंह यादव ने। अवधेश प्रसाद ने कहा कि आज खुशी है कि जिस संविधान को, जिस समाजवाद की व्यवस्था को नेता जी ने चलाया, आज हमारे नेता अखिलेश यादव ने उसी के आधार पर जातीय जनगणना का संकल्प किया है।

पढ़ें :- Breaking News- एक्टर अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट से जमानत मिली, लोअर कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था जेल

आज बेरोजगारी के नाम पर क्या हो रहा है? लोग आत्महत्या करने की सोच रहे हैं

सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि हमारे संविधान की प्रस्तावना में धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र की बात कही गई है, लेकिन आज बीजेपी की डबल इंजन की सरकार कुचक्र चलाकर हमारे धार्मिक स्थलों को बिगाड़ रही है। उन्होंने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के बहुत आभारी हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने देश में एक संदेश दिया है कि देश में कानून का राज चलेगा, संविधान का पालन होगा और इस देश को सांप्रदायिकता की आग में जलाने वालों को मौका नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी देश की दौलत सोना-चांदी, हीरे-जवाहरात नहीं होते, देश की दौलत हमारे देश के युवा हैं, हमारे देश के किसान हैं लेकिन आज बेरोजगारी के नाम पर क्या हो रहा है? लोग आत्महत्या करने की सोच रहे हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...