1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. पाकिस्तान टीम को मिला काम चलाऊ टेस्ट कोच! बस इतने दिनों तक रहेगा कार्यकाल

पाकिस्तान टीम को मिला काम चलाऊ टेस्ट कोच! बस इतने दिनों तक रहेगा कार्यकाल

Pakistan acting head coach of Test team: अपनी क्रिकेट टीम को वर्ल्ड क्लास बताने वाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अब स्थायी कोच नहीं मिल रहा है। इसलिए उसे काम चलाऊ टेस्ट कोच की नियुक्ति करनी पड़ रही है। पीसीबी ने पाकिस्तान के पूर्व ऑल राउंडर अजहर महमूद को अपनी टेस्ट टीम का कार्यवाहक मुख्य कोच नियुक्त किया है। महमूद पीसीबी के साथ अपने अनुबंध की समाप्ति तक लाल गेंद वाली टीम के प्रभारी होंगे।

By Abhimanyu 
Updated Date

Pakistan acting head coach of Test team: अपनी क्रिकेट टीम को वर्ल्ड क्लास बताने वाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अब स्थायी कोच नहीं मिल रहा है। इसलिए उसे काम चलाऊ टेस्ट कोच की नियुक्ति करनी पड़ रही है। पीसीबी ने पाकिस्तान के पूर्व ऑल राउंडर अजहर महमूद को अपनी टेस्ट टीम का कार्यवाहक मुख्य कोच नियुक्त किया है। महमूद पीसीबी के साथ अपने अनुबंध की समाप्ति तक लाल गेंद वाली टीम के प्रभारी होंगे।

पढ़ें :- FIFA 2026 World Cup prize money : फीफा ने 2026 विश्व कप के लिए रिकॉर्ड पुरस्कार राशि की घोषणा की , 50% बढ़ाई इनामी राशि

दरअसल, पिछले कुछ समय में पाकिस्तान क्रिकेट में काफी उथलपुथल देखने को मिली है। साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज गैरी कर्स्टन ने अक्टूबर 2024 में पाकिस्तान की व्हाइट-बॉल हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद जल्द ही टेस्ट हेड कोच जेसन गिलेस्पी ने उनका स्थान ले लिया। गिलेस्पी के जाने के बाद, पूर्व तेज गेंदबाज अकीब जावेद ने पिछले साल के अंत तक साउथ अफ्रीकी दौरे के लिए कार्यभार संभाला, इससे पहले मई में पीसीबी ने माइक हेसन को अपना नया व्हाइट-बॉल कोच नियुक्त किया था।

महमूद अब अप्रैल 2026 में अपने अनुबंध की समाप्ति तक टेस्ट टीम के प्रभारी होंगे। उनका पहला काम इस साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज होगी। पीसीबी ने एक बयान में कहा, “खेल के बारे में उनका गहन ज्ञान, अंतरराष्ट्रीय अनुभव और इंग्लिश काउंटी सर्किट में सिद्ध सफलता के साथ मिलकर उन्हें इस पद के लिए असाधारण रूप से उपयुक्त बनाता है।”

बोर्ड ने आगे कहा, “उनकी (अजहर महमूद) रेड-बॉल वंशावली दो काउंटी चैम्पियनशिप खिताबों से रेखांकित होती है – एक उपलब्धि जो उनके नेतृत्व, सामरिक कौशल और उत्कृष्टता के लिए अटूट प्रतिबद्धता के बारे में बहुत कुछ कहती है। पीसीबी को विश्वास है कि अज़हर के मार्गदर्शन में, रेड-बॉल टीम वैश्विक मंच पर ताकत, अनुशासन और प्रदर्शन में बढ़ती रहेगी।”

पढ़ें :- 'क्रिकेट प्रेमियों को धोखा न दें...' BCCI को थरूर की सलाह- कोहरे के मौसम में उत्तर भारत में कोई मैच न रखे
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...