HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. BJP-RSS के लोग फैलते हैं नफरत और हिंसा, ये देश में लड़ाते हैं भाई को भाई से : राहुल गांधी

BJP-RSS के लोग फैलते हैं नफरत और हिंसा, ये देश में लड़ाते हैं भाई को भाई से : राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सुरनकोट, पुंछ, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा, आज विपक्ष जो भी करवाना चाहता है, वही होता है। मोदी सरकार कानून लाती है, हम उनके सामने खड़े हो जाते हैं, फिर वे यू-टर्न ले लेते हैं। नरेंद्र मोदी जी का कॉन्फिडेंस खत्म हो चुका है। उनकी साइकोलॉजी को हमने तोड़ दिया है। नरेंद्र मोदी पहले जैसे थे, वे अब वैसे नहीं रहे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Jammu-Kashmir elections: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सुरनकोट, पुंछ, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा, आज विपक्ष जो भी करवाना चाहता है, वही होता है। मोदी सरकार कानून लाती है, हम उनके सामने खड़े हो जाते हैं, फिर वे यू-टर्न ले लेते हैं। नरेंद्र मोदी जी का कॉन्फिडेंस खत्म हो चुका है। उनकी साइकोलॉजी को हमने तोड़ दिया है। नरेंद्र मोदी पहले जैसे थे, वे अब वैसे नहीं रहे।

पढ़ें :- अब मेरी बहन प्रियंका आपकी बहन, बेटी और मां की भूमिकाएं निभाएंगी, यह सबसे अच्छी सांसद होंगी : राहुल गांधी

उन्होंने आगे कहा, BJP-RSS के लोग पूरे देश में नफरत और हिंसा फैलाते हैं। ये पूरे देश में भाई को भाई से लड़ाते हैं। इनकी राजनीति भी नफरत की है। हम सब जानते हैं कि नफरत को नफरत से नहीं काटा जा सकता है। नफरत को सिर्फ मोहब्बत से ही ख़त्म किया जा सकता है। ये विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ: नफरत फैलाने वाले लोग हैं, दूसरी तरफ: मोहब्बत की दुकान खोलने वाले लोग हैं। हम कन्याकुमारी से कश्मीर तक चले फिर मणिपुर से महाराष्ट्र तक चले। इसका संदेश एक ही था-नफरत से किसी को फायदे नहीं होता। इसलिए हमने हर नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली है।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आगे कहा, हिंदुस्तान में बहुत बार ऐसा हुआ है जब Union territory को State बनाया गया है। कई बार राज्यों को दो भाग में बांटा गया है। लेकिन इतिहास में पहली बार हुआ, जब किसी State को Union territory बनाकर जम्मू-कश्मीर का हक छीना गया। इसलिए हम चाहते हैं जम्मू-कश्मीर को स्टेटहुड वापस दिया जाए। हम इसके लिए सरकार पर दबाव बनाएंगे और अगर ये नहीं करेंगे तो हम कर के देंगे।

उन्होंने आगे कहा, हमारी सोच थी कि चुनाव से पहले जम्मू-कश्मीर को स्टेटहुड मिल जाना चाहिए। लेकिन BJP सरकार ने ऐसा नहीं किया। चुनाव के बाद हम सरकार पर दबाव डालेंगे कि आपको स्टेटहुड मिल जाए। इसके साथ ही कहा, नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में बेरोजगारी फैला रखी है। ये केवल देश के दो-तीन अरबपतियों को फायदा पहुंचाते हैं। एक तरफ मोदी सरकार ने चंद अरबपतियों का 16 लाख करोड़ का कर्ज माफ कर दिया। दूसरी तरफ नोटबंदी और गलत GST लागू कर छोटे व्यापारियों और MSMEs को ख़त्म कर दिया। इसका नतीजा ये हुआ कि आज देश में कहीं भी रोजगार नहीं बन पा रहे हैं।

 

पढ़ें :- गारंटी की घोषणा बजट के आधार पर की जानी चाहिए...कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर रविशंकर प्रसाद का निशाना

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...